paaradesheey Scholarship Scheme : सरकार छात्रों के लिए कोई न कोई नई योजना लागू करती रहती है. हाल ही में झारखंड सरकार ने एक योजना शुरू की है- मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना.
बहुत से ऐसे छात्र है जो आर्थिक तंगी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है. ये योजना उन युवाओं के लिए बहुत फायदेमंद है. ये योजना साल 2021 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत झारखंड के कई छात्र इसका लाभ उठा चुके हैं.
अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठा सकते है. जब इस योजना को शुरू किया गया था, तब इसकी मदद से 10 छात्र विदेश में पढ़ने के लिए जा सकते थे.
बता दें कि सरकार की मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत अब 50 छात्र यूनाइटेड किंगडम में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा जारी लिंक www.mgos.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
उसके बाद आवेदन के आधार पर कल्याण विभाग विद्यार्थियों का इंटरव्यू लेकर 50 छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति के लिए चयन करेगा. चयनित छात्र-छात्राओं में अनुसूचित जनजाति के 20, अनुसूचित जाति के 10, पिछड़ा वर्ग के 14 और अल्पसंख्यक समुदाय के 6 विद्यार्थी शामिल रहेंगे.
इस योजना के तहत सभी छात्रों को यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड के लिए चयनित विश्वविद्यालय या संस्थानों में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकते है.
इस योजना के लिए छात्र की अधिकतम 35 वर्ष की उम्र के एससी, एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों को 31 विषयों में मास्टर्स और एमफिल की डिग्री लेने के लिए विदेश जा सकते है.