पीएम मुद्रा लोन योजना जो कि भारतीय केंद्र सरकार के समर्थन में एसबीआई जैसी महत्वपूर्ण बैंक शाखाओं के द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए व्यवसायिक आवश्यकताओं के आधार पर विशेष प्रकार का लोन प्रदान करवाया जाता है।
पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत व्यावसायिक लोन आवश्यकता अनुसार तीन स्तर पर अलग-अलग लिमिट में प्रदान करवाया जाता है। यह लोन प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति को नियम एवं शर्तों के आधार पर बैंक शाखा में आवेदन करना बहुत जरूरी होता है।
अगर आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक है तथा अपनी रुचि के अनुसार किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या पहले से छोटे व्यवसाय में बढ़ोतरी करने की इच्छा रखते हैं तो यह लोन आपके लिए काफी कल्याणकारी साबित होने वाला है।
पीएम मुद्रा लोन योजना 2025
बताते चले की पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत पहले तो आवेदकों के लिए बैंक शाखा में जाकर प्रत्यक्ष रूप से आवेदन करना होता था तथा परंतु इस लोन को और अधिक आकर्षक और सरल बनाने के लिए बैंक शाखा के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सक्रिय कर दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के चलते अब कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे ही पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर करके मात्र कुछ ही दिनों में लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जाती है।
PM Mudra Loan Yojana Apply Online 2025 Overview
विभाग का नाम | वित्त मंत्रालय |
योजना का नाम | पीएम मुद्रा लोन योजना |
उद्देश्य | लोगों के लिए व्यवसायिक क्षेत्र में लागत प्रदान करना |
क्रेडिट स्कोर सिविल | 600 से ऊपर हो |
ब्याज दर | 6.8% |
लोन लिमिट | ₹50000 से ₹100000 तक |
भुगतान अवधि | 5 से 7 वर्ष |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
Category | Sarkari Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mudra.org.in/ |
पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता मापदंड
पीएम मुद्रा लोन योजना के पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से हैं:-
- लोन लेने वाला व्यक्ति मूल रूप से भारतीय नागरिकों तथा यहीं पर निवास करता हो।
- बैंक शाखा में उसका खाता पहले से खुला हुआ होना चाहिए जो 6 महीने तक पुराना हो।
- आवेदक व्यक्ति की स्कोर क्रेडिट सिविल अच्छी होनी चाहिए जो 600 से ऊपर ही है।
- उसके बैंक खाते में आधार तथा मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिंक होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
पीएम मुद्रा लोन योजना में न्यूनतम/ अधिकतम लोन
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अलग-अलग स्तर पर जरूरत के हिसाब से लोन प्रदान करवाया जाता है जिसकी न्यूनतम तथा अधिकतम दोनों प्रकार की लिमिट निर्धारित की गई है।
बताते चलें कि इस लोन का पहला स्तर जो कि शिशु लोन का होता है इसके अंतर्गत आवेदन के लिए ₹50000 से ₹100000 तक का लोन प्रदान करवाया जाता है इसके अलावा किशोर लोन में लोन की लिमिट 1 लाख से 5 लाख रुपए तक के बीच में होती है तथा अंतिम लोन में लिमिट को 10 लाख तक लागू किया गया है।
पीएम मुद्रा लोन योजना की विशेषताएं
पीएम मुद्रा लोन योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:-
- यह लोन केवल व्यावसायिक उद्देश्य हेतु ही लोगों के लिए प्रदान करवाया जाता है।
- लोन की लिमिट जरूरत के आधार पर लाखों रुपए तक बढ़ाई गई है।
- यह लोन महिला या पुरुष किसी के नाम पर भी दिया जा सकता है।
- लोन पूर्ण रूप से सुरक्षित तथा बिना किसी दबाव की आवेदक के लिए प्रदान किया जाता है।
- लोन भुगतान हेतु सहूलियत जनक किस्तों का प्रबंध भी किया गया है।
- लोन की आवेदन प्रक्रिया के साथ लोन मिलने तक की प्रक्रिया पूर्ण रूप से गतिशील है।
आवेदन के कितने दिनों बाद मिलेगा लोन
जो भी व्यक्ति पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं उन सभी के लिए आवेदन का वेरिफिकेशन होने तक इंतजार करना आवश्यक होता है। बताते चलें कि बैंक शाखा के द्वारा आवेदन का वेरिफिकेशन अधिकतम एक सप्ताह तक करवा दिया जाता है।
वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद लोन राशि को डायरेक्ट आवेदक के खाते में हस्तांतरित किया जाता है। हालांकि व्यापक स्तर के लोन को प्राप्त करने के लिए कुछ अधिक समय लगने की भी संभावना होती है।
पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएम मुद्रा लोन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले डिजिटल डिवाइस में आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको सबसे पहले तो पंजीकृत होना आवश्यक होगा।
- पंजीकृत होकर आगे पहुंचते हैं तो लोन वाला सेक्शन मिल जाएगा उसमें जाना होगा।
- यहां पर मुद्रा लोन योजना की लिंक मिलेगी उसे सेलेक्ट करते हुए फॉर्म तक पहुंचे।
- ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद अन्य सभी जानकारी को सेलेक्ट करते हुए कैप्चर भरना होगा।
- अंत में लोन के फॉर्म को सबमिट कर दें इस प्रकार से आवेदन पूरा हो जाएगा।
पीएम मुद्रा लोन योजना में ब्याज दर क्या है?
सामान्य तौर पर पीएम मुद्रा लोन योजना की ब्याज दर वर्तमान में 6.8% वार्षिक है।
पीएम मुद्रा लोन योजना की भुगतान अवधि क्या है?
पीएम मुद्रा लोन योजना में अधिकतम लोन की भुगतान अवधि 5 से 7 वर्ष तक की हो सकती है।
पीएम मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य क्या है?
पीएम मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य लोगों के लिए व्यवसायिक क्षेत्र में लागत प्रदान करना और उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।