Sauchalay Yojana Online Registration: 12000 रूपए शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Saroj kanwar
6 Min Read

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत सरकार के द्वारा संचालित की गई शौचालय योजना में अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करवाया गया है जिसके चलते अब लोगों के लिए घर बैठे शौचालय का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर पाना संभव हुआ है।

ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अब किसी भी डिजिटल डिवाइस यहां तक की एंड्राइड मोबाइल फोन से भी शौचालय के लिए आवेदन पूरा कर सकते हैं। बताते चलें कि शौचालय योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट को सक्रिय किया गया है।

ऐसे व्यक्ति जो वर्ष 2025 में अपने नाम पर पात्रताओं के अनुसार शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन करने वाले हैं तो उन सभी के लिए आज इसका आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन पूरी जानकारी को प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि उन्हें आगे कोई समस्या ना आए।

शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2025

बताते चलें कि शौचालय योजना के अंतर्गत शुरुआती समय में कुछ सालों तक ऑफलाइन आवेदन लिए गए हैं जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा कैंप भी लगाए जाते थे इसके अलावा आवेदक व्यक्ति सरकारी कार्यालय के माध्यम से भी अपने ऑफलाइन आवेदन जमा करते थे।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले समय और होने वाली परेशानी का सबसे अच्छा समाधान ऑनलाइन आवेदन करना है। हमारे सुझाव अनुसार एक बार आवेदन करने से पहले अपने राज्य में शौचालय योजना की आवेदन संबंधित तिथि को भी जान लेना बहुत जरूरी होगा।

Sauchalay Yojana Registration 2025 Overview

विभाग का नामग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामफ्री शौचालय योजना
योजना की शुरुआतवर्ष 2014
उद्देश्यदेश को खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त करना
लाभशौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की वित्तीय सहायता
पहली किस्त₹6000
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sbm.gov.in/

शौचालय योजना के लिए पात्रता मापदंड

शौचालय योजना में कुछ विशेष पात्रता मापदंड भी लागू किए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं:-

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल भारतीय लोगों के लिए ही पात्र किया गया है।
  • उनके पास बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड होना चाहिए तथा आर्थिक स्थिति न्यूनतम या सामान्य हो।
  • आवेदक के परिवार में शौचालय बना हो तथा उन्हें बाहर खुले में शौच करना पड़ रहा हो।
  • किसी भी कारणवश योजना की शुरुआत से लेकर अभी तक पहले कभी योजना का लाभ न मिला हो।

शौचालय योजना के लिए वित्तीय सहायता

सरकारी निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही शौचालय योजना के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में आवेदक व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष रूप से शौचालय का निर्माण करवाया जाता है इसके अलावा अधिकांश आवेदन के लिए शौचालय निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाती है।

बताते चले की आधिकारिक तौर पर यह वित्तीय सहायता ₹12000 तक की होती है जिसके आधार पर आवेदन के लिए शौचालय का पूरा निर्माण करवाना आवश्यक होता है। यह ₹12000 की राशि दो किस्तों के माध्यम से अभी तक के पर्सनल खाते में भेजी जाती है।

शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन की विशेषताएं

शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन की विशेषताएं निम्न प्रकार से है:-

  • शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है।
  • इस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया भी काफी गतिशील तरीके से पूरी होती है।
  • आवेदन ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उनके लिए जल्द से जल्द लाभ का प्रबंध किया जाता है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने पर भी अपने आवेदन की स्थिति तथा लाभार्थी स्थिति आसानी से जान सकते हैं।

शौचालय योजना का उद्देश्य

देश में काफी लंबे समय से चलाई जा रही शौचालय योजना का उद्देश्य केवल यही है की जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा वह अपनी आय से शौचालय का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं उन सभी के लिए सरकार की तरफ से शौचालय बनवाने के लिए सहायता प्रदान करवाई जाए।

इसके अलावा देश में स्वच्छता का वातावरण कायम करने के लिए और स्वच्छ भारत अभियान को सफलता प्रदान करने हेतु भी शौचालय योजना अपने महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। सरकार तथा लोगों के द्वारा इस योजना को देश में काफी समर्थन भी मिला है।

शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

शौचालय योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सामान्य प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:-

  • आवेदन हेतु सबसे पहले डिवाइस में आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा।
  • वेबसाइट ओपन हो जाती है तो यहां से जानकारी की मदद से पंजीकरण करें और आगे बढ़े।
  • पंजीकरण पूरा हो जाता है तो लॉगिन करना होगा और फॉर्म का चयन करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी भरनी होगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अंत में अपने फार्म को सबमिट कर देना होगा और प्रिंट प्राप्त कर लेना होगा।

शौचालय योजना की पहली किस्त कब आती है?

शौचालय योजना की ₹6000 की पहली किस्त आवेदन के बाद आवेदक के खाते में हस्तांतरित की जाती है।

शौचालय योजना में आवेदन कितने दिनों में स्वीकृत होता है?

शौचालय योजना में आवेदन 25 से 30 दिनों के भीतर स्वीकृत किया जा सकता है।

शौचालय योजना का फॉर्म स्टेटस कैसे देखें?

शौचालय योजना का फॉर्म स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण क्रमांक की सहायता से चेक कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *