Sub Inspector Bharti 2025: सब इंस्पेक्टर के पदों पर जल्द नोटिफिकेशन होगा जारी

Saroj kanwar
7 Min Read

उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस विभाग तथा प्रोटोन्नति बोर्ड के द्वारा अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में सब इंस्पेक्टर समेत प्लाटून कमांडर और महिला बटालियन के महत्वपूर्ण पदों की भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी करवाया गया है।

जारी किए गए भर्ती के इस आधिकारिक नोटिफिकेशन में 4543 पदों की रिक्ति को स्पष्ट करवाया गया है जिसके लिए भारी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं। बताते चले की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को भी नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू करवा दिया गया है।

जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य के हैं तथा सरकारी नौकरियों की तलाश में निरंतर ही तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए यह भर्ती बहुत ही अच्छा अवसर लेकर आई है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह विशेष मौका गवाना नहीं चाहिए।

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब इंस्पेक्टर समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों की इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया हेतु 11 सितंबर 2025 तक ही आधिकारिक लिंक को सक्रिय रखा जाने वाला है इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।

जो उम्मीदवार भर्ती में शामिल होना चाहते है उन सभी के लिए 11 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन अनिवार्य रूप से सबमिट कर देना होगा। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश की इस महत्वपूर्ण भर्ती का पूरा विवरण आपके लिए विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं जिसके लिए आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे।

Sub Inspector Vacancy 2025 Overview

विभाग का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
भर्ती का नामसब इंस्पेक्टर भर्ती
राज्यउत्तर प्रदेश
योग्यता10वी 12वी स्नातक
कुल रिक्तियां4543
वेतन₹34,800/-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि12 अगस्त 2025
अंतिम तिथि11 सितंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategoryRecruitment
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.upprpb.in/

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यताएं

उत्तर प्रदेश राज्य में सब इंस्पेक्टर समय जारी की गई अन्य पदों की भर्ती के लिए कुछ विशेष योग्यताए निम्न प्रकार से हैं:-

  • इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार की नागरिकता मूल रूप से भारतीय हो।
  • वह बेसिक तौर पर कक्षा दसवीं तथा 12वीं अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ हो।
  • उम्मीदवार का किसी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री में पास होना जरूरी है।
  • उसकी हाइट और शारीरिक दक्षता निर्धारित योग्यताओं के अनुसार परिपूर्ण होनी चाहिए।
  • वह शारीरिक तथा मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हो।
  • अन्य पदों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन में एंटर जरूर करें।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश राज्य में जारी की गई सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारण अभी अनिवार्य तौर पर किया गया है। बताते चलें कि यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होता है जो सभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग प्रकार से है।

ऐसे उम्मीदवार जो जनरल या फिर पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते हैं उन सभी के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर ₹500 तक को भुगतान करना होगा इसके अलावा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणियां के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹400 ही है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा

सब इंस्पेक्टर भर्ती में आयुसीमा को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है जो निम्न प्रकार से लागू है:-

  • भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा को 21 वर्ष से शुरू किया गया है।
  • 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 28 वर्ष तक के उम्मीदवारों के लिए ही आवेदन हेतु पात्रता दी गई है।
  • आरक्षित श्रेणियां के लिए आयु सीमा में विशेष प्रकार की छूट प्रदान करवाई जाने वाली है।
  • आयु सीमा की गणना संबंधी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध करवाई गई है अर्थात उम्मीदवार वहीं से डिटेल जाने।

सब इंस्पेक्टर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य में सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन में अन्य सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया सामान्य तौर पर चार चरणों के मध्य पूरी करवाई जाने वाली है। परीक्षा के पहले चरण में उम्मीदवारों के लिए आवेदन के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो सफलता प्राप्त करते हैं उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मानक परीक्षण होंगे। इसके बाद अगले चरणों में शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल चेकअप करवाएं जाएंगे। जो उम्मीदवार सभी चरणों में सफलता प्राप्त करते हैं उनके लिए ही पदों हेतु सिलेक्ट किया जाएगा।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपके लिए भर्ती वाले अनुभाग में पहुंच जाना होगा।
  • यहां पर जारी किए गए भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा उसे क्लिक करें और जानकारी का अध्ययन करें।
  • इसके बाद स्क्रोल करते हुए नीचे जाए और फॉर्म वाली लिंक पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन फॉर्म प्रदर्शित करें।
  • प्रदर्शित हुए ऑनलाइन फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी और साथ में डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • अब अंत में सबमिट करते हुए अपने आवेदन का प्रिंट निकाल लेना होगा इस प्रकार से आवेदन पूरा हो जाएगा।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिखित परीक्षा कब होगी?

सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा अक्टूबर 2025 में करवाई जाने की संभावना है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती में कितने आरक्षण का प्रावधान है?

सब इंस्पेक्टर भर्ती में 30 से 35% तक के आरक्षण का प्रावधान है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन शुल्क कैसे भुगतान करें?

सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदनशुल्क का भुगतान आवेदन करते समय किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *