Indian Railway: 6 साल बाद अब हथबंद स्टेशन पर रुकेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, रेलवे विभाग ने शुरू किया कई स्टेशनों पर 52 ट्रेनों का ठहराव, देखें पूरी रिपोर्ट

Saroj kanwar
2 Min Read

Indian Railway: रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का कई स्टेशनों पर ठहराव शुरू करने का फैसला लिया है। दरअसल कोरोना महामारी के बाद यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया था। करीब 6 साल बाद अब रेलवे ने इन स्टेशनों पर फिर से स्टॉपेज शुरू करने का फैसला लिया है। इस फैसले से अब लंबी दूरी की ट्रेनें हथबंद, बिल्हा, पेंड्रारोड, बेलगहना, ब्रजराजनगर, करगीरोड समेत कई छोटे स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी। रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की कुल 52 ट्रेनों का 19 स्टेशनों पर स्टॉपेज पहले बंद किया था। आज से यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। 

आज से टिकट बुकिंग हुई शुरू

स्टॉपेज शुरू होने के साथ ही इन स्टेशनों से टिकट बुकिंग भी चालू कर दी गई है। लंबे समय से यात्री लगातार इस सुविधा की मांग कर रहे थे। प्रदेश के मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों ने भी रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर स्टॉपेज शुरू करने की पहल की थी। इन स्टेशनों पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होने के बाद अब सैकड़ो यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

बिल्हा-बेलगहना रेलवे स्टेशन को मिलेगा सबसे अधिक लाभ

रेलवे विभाग ने 26 जोड़ी यानी 52 ट्रेनों को 15 स्टेशनों पर स्टापेज मंजूर किया गया है, जो कि 1 सितंबर से लागू होगा। इन स्टेशनों में सबसे फायदे में बिल्हा और बेलगहना रेलवे स्टेशन रहा है। जहां पर क्रमशः 4 व 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज दिया गया है। राजनैतिक दृष्टिकोण से बिल्हा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और बेलगहना रेलवे स्टेशन केंद्रीय मंत्री का क्षेत्र है। ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से इन स्टेशनों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *