लीज खत्म होने के बाद भी पहाड़ी पर जारी अवैध खनन, गहरी खाइयाँ बन रहीं हादसों का कारण

Saroj kanwar
2 Min Read

Chhatarpur News: शहर के फना रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पीछे की पहाड़ी पर अवैध खनन लगातार जारी है। यहां परिहार क्रेशर की लीज करीब दो साल पहले समाप्त हो चुकी थी। लीज खत्म होने के बाद भी पहाड़ी से जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से मुरम व पत्थर निकाले जा रहे हैं।

खनन की वजह से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा खोखला हो चुका है और गहरी खाइयाँ बन गई हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरने से यह जगह अब जानलेवा बन चुकी है। कई बार बच्चों के पानी में गिरने और हादसों की घटनाएँ भी सामने आई हैं। आसपास तेजी से आबादी बढ़ने और नए मकान बनने के कारण खतरा और बढ़ गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि लीज समाप्त होने के बाद खनिज विभाग की ज़िम्मेदारी थी कि इन खाइयों को मिट्टी से भरवाया जाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से खनन माफिया सक्रिय हैं। यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यह क्षेत्र न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचाएगा, बल्कि आसपास रहने वालों की जानमाल पर भी बड़ा खतरा बन सकता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *