Train Schedule Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सितंबर में बदलेगा समीकरण, 10 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, 8 ट्रेनें 2 से 6 घंटे देर से होंगी रवाना

Saroj kanwar
3 Min Read

Indian Railway: देश के विभिन्न रेल मंडलों और जोन में अधोसंरचना विकास का कार्य सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके कारण रायपुर से महानगरों की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है। पूर्वी तटीय रेलवे के अंतर्गत सम्बलपुर स्टेशन में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम भी 31 अगस्त से 15 सितंबर तक किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि इन विकास कार्यों से नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, लेकिन इस अवधि में ट्रेनें रद्द और डायवर्ट होने से यात्रियों को असुविधा और परेशानी झेलनी पड़ेगी।

देर से रवाना होने वाली ट्रेन

2 सितम्बर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी योगनगर ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवान्य होगी।

3 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावडा-मुंबई दूरुतों एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होती।

3 सितम्बर को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से चलेगी।

3 सितम्बर को पूरी से चलने वाली 20172 पूरी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी और दुर्ग से चलने वाली 1287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी

2 सितम्बर को सिकन्दराबाद से चलने वाली 17007 सिकन्दराबाद दरभंगा एकसप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी और इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

कोरबा- गेवरा रोड-कोरबा के मध्य निरस्त रहेंगी ये ट्रेन

30 एवं 31अगस्त 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी व कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 30 एवं 31
अगस्त 2025 को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 66733 गेवरारोड बिलासपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड-कोरब के मध्य रद्द रहेगी।

30 एवं 31 अगस्त 2025 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 66746 रायपुर गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर 2025 को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड रायपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड कोरबा के मध्य रद्द रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रेलवे विभाग द्वारा रूट चेंज किए गए हैं। आप इसकी पूरी जानकारी रेलवे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *