इस त्योहारी सीजन बिहार के लोगों को मिलेगा कंफर्म टिकट, इन रूटों पर चलेगी आठ स्पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Saroj kanwar
3 Min Read

Bihar Train News: अगले महीने से त्योहारों की शुरुआत होने वाली है। दशहरा दिवाली छठ पूजा जैसे मुख्य त्योहार अगले महीने से शुरू होंगे। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और टिकट के लिए मारामारी होने लगती है। इंडियन रेलवे के द्वारा भी त्यौहारी सीजन में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचने की तैयारी कर ली गई है।

इस त्यौहार वाले सीजन में बिहार के लोगों को सफर करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बिहार के पटना गया मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दानापुर और पूर्णिया के साथ आठ स्टेशनों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रेलवे के द्वारा किया जाएगा। हालांकि अभी इसका रूट तय नहीं किया गया है।

 त्योहार के सीजन में ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है जिसकी वजह से लोगों को सफल के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब रेलवे स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा ताकि सफर में किसी की तरह की दिक्कत ना हो।

 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो चलाई जाएगी उसमें  रैक 16 बोगियों का होगा। जिसमें आठ स्लीपर और आठ जनरल कोच शामिल होंगे। अमृत भारत ट्रेनों को इंदौर, सूरत, आनंद विहार, कोलकाता, हावड़ा और बेंगलुरु सहित देश के प्रमुख महानगरों तक चलाने की योजना है। इससे न केवल रेल ट्रैफिक आसान होगा बल्कि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ेगी। साथ ही ट्रेनों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर को दो और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। पहली ट्रेन अयोध्या कैंट से पटना के बीच चलेगी, जो अयोध्या धाम, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होकर पटना पहुंचेगी। इसके अलावा दूसरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पूर्णिया-दानापुर के बीच होगा। 

यह पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होकर दानापुर तक जाएगी। हालांकि, दोनों ट्रेनों को लेकर अब तक शेड्यूल तय नहीं किया गया है. लेकिन, जल्द ही शेड्यूल तैयार कर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *