Special Train: त्योहारी भीड़ संभालेंगी स्पेशल ट्रेन, पटना बेंगलुरु, सूरत और दिल्ली के लिए सुविधा, देखें शेड्यूल

Saroj kanwar
2 Min Read

Special Train On Festival: ट्रेन यात्रियों को रेलवे विभाग ने त्योहारी सीजन पर बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग द्वारा त्योहारी सीजन पर की गई स्पेशल ट्रेनों (Special train update) की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों में बुकिंग तेज हो गई है। दशहरा, दीपावली और छट जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों में अभी से नो-रूम की स्थिति बन रही है। खासकर पटना जाने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी अधिक है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग लगातार उन रुट्स पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है, जहां बुकिंग का दबाव ज्यादा है। रायपुर से दिल्ली, पटना, बेगलुरु और सूरत के लिए भी स्पेशल ट्रेनें (Raipur special train update) घोषित की जा चुकी हैं।

इतवारी- शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन

दुर्गा पूजा पर रेलवे विभाग में नेता जी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन सेवा कुल पांच फेरों के लिए उपलब्ध की जाएगी। 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – शालीमार दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 सितंबर तक इतवारी से चलेगी। वहीं 08866 शालीमार-इतवारी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगी। 

कन्फर्म बर्थ सुविधा के लिए चलाई जाएगी पटना-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने पटना-चर्लपल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन (Patna special train update) के परिचालन में विस्तार किया है। अब यह ट्रेन 2 जनवरी 2006 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली दिव् साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो पहले 29 सितंबर तक चलनी थी, वह अब 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से रवाना होगी और कुल 27 फेरे पुरे करेगी। इसी तरह विपरित दिशा में गाड़ी संख्या 0725507256 चर्मपल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन पहले एक अक्टूबर 2025 ही चल रही थी। अब 3 अक्टूबर से 2 जनवरी 2026 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चर्मपल्ली से संचालित होगी और यह भी 27 फेरे पूरे करेगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *