रबी फसल की कटाई के बाद खेत खाली हो जाएंगे ऐसे में खाली खेत में किसान खरीद की बुवाई से पहले मूंग की खेती करके लाभ कमा सकते हैं। मूंग की भाव बाजार में ठीक-ठाक मिल जाते हैं। वहीं कई राज्यों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी खरीद की जाती है। मूंग उगाना किसानों के लिए अतिरिक्त इनकम का जरिया तो है साथ इसकी खेती से भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है जो अगली फसल के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। क्योंकि मूंग जैसी दलहनी फसलों की जड़ग्रंथियों में राइयोबियम नामक जीणाणु पाया जाता है जो खेत की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है। इसलिए किसानों के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती काफी लाभकारी हो सकती है।
सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता
खास बात ये है की मूंग की खेती के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से मोदी खेती के लिए किसानों का 50% सब्सिडी दी जा रही है जो किसान इस बार रबी फसलों की कटाई के बाद मूंग की खेती करना चाहते हैं तो भी इस योजना की तहत आवेदन करके मूंग की बीजों की खरीद पर सब्सिडी वाला उठा सकते हैं। ऐसे में राज्य के किसानों को आदि कीमत पर मूंग के उन्नत बीज विकृत किए जाएंगे।
क्यों किसानो के लिए मुंग की खेती लाभकारी
मूंग से हरी खाद भी तैयार की जाती है जो खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाता है इससे भू सेहत में सुधार होता है जिससे खेत उपजाऊ बना रहता है। मूंग का प्रयोग हरी खाद के रूप में किसान कर सकते हैं। उनकी फसल मूंग की फसल काटने के बाद इसे ट्रैक्टर की सहायता से मिट्टी में दबा देना चाहिए जो कुछ दिन बाद में खाद में बदल जाता है। यह खाद भूमि को उपजाऊ बनाने में सहायक होती है। यही कारण है कि राज्य सरकार की ओर से मूंग की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
किसानों को लागत की 50% सब्सिडी जा रही है
यूपी सरकार की ओर से मूंग के बीजों की खरीद पर आ जाएगी किसानों को लागत की 50% सब्सिडी जा रही है जैसे दिन मूंग के 1 किलो बीज का मूल्य 80 रूपये है लेकिन किसान को ₹40 में मूंग का बीज दिया जाएगा। इस तरह किसान के मूंग के प्रामाणिक उन्नत बीज आदि कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी पर मूंग के बीज प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह अनुदान किसानों को दलहन योजना के तहत दिया जाएगा। सब्सिडी की राशि dbt के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए किसानों को बीज खरीदने से पहले विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
मूंग की खेती के लिए 50% सब्सिडी पर मूंग के बीजों की खरीद का लाभ उठा सकते हैं
यदि आप यूपी के किसान है तो मूंग की खेती के लिए 50% सब्सिडी पर मूंग के बीजों की खरीद का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले राज्य की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल agriculture.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा और यहां से बीज की खरीदारी करनी होगी जो किसान पूर्व से पंजीकृत है वे दोबारा पंजीकृत की जरूरत नहीं है।
यूपी के इलाहाबाद ,मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में भी किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। यदि बात की जाए हरियाणा की तो इस समय यहां किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती के लिए 75% अनुदान पर इसके बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए राज्य के किसान 15 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य के किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।