First Aid: सांप के काटने पर सबसे पहले करें ये काम, वरना जा सकती है आपकी जान 

Saroj kanwar
2 Min Read

First Steps After Snake Bites : दुनिया में कई खतरनाक सांप पाये जाते है. कई बार जंगल, खेतों और पानी में भी कई सांप मिल जाते है. अगर आफके सामने सांप आ जाएं तो आप वहां से भाग जाएं. ज्यादातर सांप जब काटता है तो चुपके से काटता है.

सांप इंसान को काटने के बाद वहां से खुद भाग जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे है जो आपके लिए बहुत जरूरी है. अगर आपको सांप कांट लें तो सबसे पहले इन बातों का ध्यान रखें. 

 सांप के काटने पर वहीं पर बैठ जाएं या लेटने की जगह है तो लेट जाएं. 

– उसके बाद काटने वाली जगह को साबुन पानी से धो लें और अगर आपने अंगूठी, घड़ी या तंग कपड़े पहने हैं तो उसे हटा लें.

– जिस जगह पर सांप ने काटा है वहां पर पट्टी कर लें. 

– जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी अस्पताल जाने की कोशिश करें या एंबुलेंस बुलाएं.

– बैंडेज या पट्टी लगाने सांप के जहर को फैलने से बचाता है. 

– जहां सांप ने काटा है उसके पास में टाइट पट्टी बांधे, लेकिन इतनी टाइट न बांधे जिससे ब्लड सर्कुलेशन रुक जाएगा.

– सांप काटने पर अगर पट्टी न मिले तो उसकी जगह आप सूती तौलिया या धोती के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन आसपास ये चीजें न मिले तो आप अपनी बनियान निकालकर उसे फाड़कर पट्टी कर सकते है. 

– सांप काटने के बाद कॉफी यानी कैफीन या शराब न पिएं. 

– सांप के काटने से आपको मसल्स बहुत कमजोर होने लगते हैं, सांस लेने में तकलीफ होती है, हाथ-पैरों में लगता है जान नहीं लगती, बोलने में दिक्कत होती है, आलस आती है, नींद तेज आने लगती है और सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *