NCPI ने लोगो से की ‘यूपीआई’ से ट्रांजेक्शन करते समय इन बातो का ध्यान रखने की गुजारिश ,नहीं फसेंगे किसी के जाल में

Saroj kanwar
3 Min Read

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी’ यूपीआई कैशलेस ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन पेमेंट ‘का सबसे लोकप्रिय साधन बन चुका है। पेटीएम ,फोनपे , गूगल पर जैसे यूपीआई एप्स का इस्तेमाल कर देश में करोड़ों लोग लेनदेन कर रहे हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शन बढ़ाने के साथ इससे जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 में देश में यूपीआई फ्रॉड की 95000 घटनाएं सामने आई है।

यह आंकड़ा उन घटनाओं का है जिनकी रिपोर्ट धोखाधड़ी की शिकार यह लोगों ने की थी। इसलिए यूपीआई का इस्तेमाल बहुत संभलकर करना चाहिए। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोग आमतौर पर यूपीआई यूजर्स की लापरवाही और भोलेपन का फायदा उठाते हैं। बैंक या किसी अन्य संस्था का प्रतिनिधि बनकर यूजर्स ने निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने UPI फ्रॉड से बचने को कुछ तरीके बताए हैं। अगर आप इनका पालन करते हैं तो आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बच जाएंगे।

यूपीआई पिन का केवल पेमेंट करने के लिए

बैंक कभी भी पेमेंट रिसीव करने के लिए आपका पिन नहीं मांगते हैं। अपराधी आम तौर पर यूपीआई यूजर्स को इमरजेंसी का हवाला देते हैं और आपको पेमेंट भेजने की बात कहते हैं जो उनके जाल में आता है और फिर यह उसे घर से पेमेंट रिसीव करने के लिए अपना पिन डालने को कहते हैं। पिन डालते ही वह खाते से उसके पैसे उड़ा लेते हैं।

रिसीवर को वेरीफाई करें

जब भी आपको कहीं पेमेंट करनी हो तो पैसे प्राप्त करने वाले यूपीआई आईडी की पुष्टि करने के बाद ही पेमेंट करें। उचित सत्यापन के बिना और भुगतान करने से बचे इसी तरह आपको भी कहीं पेमेंट करनी है पेमेंट रिसीवर से अच्छे से छानबीन करें। सोशल मीडिया या ओपन वेब सोर्स पर शेयर किए गए नंबरों पर पेमेंट करते हुए बहुत से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है।

क्यूआर कोड सिर्फ पेमेंट के लिए

क्यूआर कोड सिर्फ पेमेंट करें जिसमें पेमेंट रिसीव करने के लिए कभी भी क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना चाहिए। इसलिए अगर आप कभी भी कोई भी स्कैन करके आपको पेमेंट रिसीव करने के लिए कहे तो ऐसा ना करें।

स्पैम अलर्ट को ना करें नजरअंदाज

यूपीआई एप्लीकेशन में स्पैम फिल्टर होता है वह ऐसी कैसी पेमेंट रिक्वेस्ट को ट्रैक करते हैं जो बार-बार की जा रही है। अगर आपके पास किसी भी ऐसी ही स्पैम आईडी से पेमेंट रिक्वेस्ट आती है तो यूपीआई एप्लीकेशन आपको चेतावनी देता है। चेतावनी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और ऐसी स्पैम आईडी से पेमेंट रिक्वेस्ट को डिक्लाइन कर देना चाहिए।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *