करोडो में बिक रहा है एप्पल का 16 साल पुराना ये आईफोन,जानिए इसका कारण

Saroj kanwar
3 Min Read

कुछ समय पहले ही जानी मानी आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को पेश किया है।आपको बता दे की अभी आईफोन 15 सीरीज को पेश हुए कुछ ही महीने हुए है और आईफोन 16 के फीचर्स को लेकर बहुत सी बाते सामने आने लगी है।

क्या 2007 से पहले किसी ने सोचा होगा की ऐसा कोई डिवाइस आएगा,जो स्मार्टफोन मार्केट को बदल कर रख देगा।लगभग 16 साल पहले एप्पल ने अपने सबसे पहले आईफोन को पेश किया था।एप्पल ने अपने इस पहले आईफोन से टेक्नोलॉजी जगत में एक नई लहर ला दी थी। मगर अब ये डिवाइस 2024 में फिर लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है।इसका कारण ये है की 4GB आईफोन अब करोडो की कीमत में बिक रहा है जीते में सेकड़ो आईफोन खरीद सकते है।

करोडो में बिक रहा है की 16 साल पुराना आईफोन

यह केवल कोई पुराना आईफोन नहीं बल्कि कंपनी का एक खास 4GB वर्जन है,जिसे कंपनी ने 8gb वर्जन पर जाने से पहले इस मॉडल को पेश किया था,जिससे यह एक यूनिक और खास मोडल बन गया।सबसे बड़ी बात यह है की लोग इसके लिए बड़ी रकम चुकाने को तैयार है।

आपको बता दे की पिछले साल इन 4GB आईफोन में से एक 190,000 डॉलर यानि लगभग 1,57,64,642 रूपये में बिका। जो 8gb मॉडल की कीमत से तीन गुना ज्यादा है ,जिसका रिकॉर्ड 63,000 डॉलर यानी 5226782 रूपये का था। इसके बाद में कई आईफोन की बिक्री की गयी जो अलग भारी कीमतों में बेचे गए है। जिसमे 133,000 डॉलर और 87,000 डॉलर की बिक्री की गयी।

फिर शुरू हुई नीलामी

अब एक और नीलामी की शुरुआत हो रही है। जिस ब्लॉक में 10,000 डॉलर की शुरूआती बोली लगाई जा रही है।अब देखना है की यह बोली अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकती है या नहीं !इस फोन को खास पैकेजिंग में सीलबंद किया गया है,जो बिल्कुल वैसा ही दीखता है जैसा 2007 में असेंबली लाइन में निकलते समय दीखता था।

सबसे बड़ी बात है की इसे कभी भी खोला या प्रयोग नहीं किया गया ,जिससे यह अतीत का एक रियल टाइम केप्सूल बन गया। कुछ लोग के लिए ये सिर्फ एक फेंसी कलेक्टर आइटम है ,जो मूल आईफोन से बदली तकनिकी की याद दिलाता है।इस नीलामी में पिछली बार का 4GB आईफोन का रिकॉर्ड को तोडा जा सकता है और 200,000 डॉलर से ज्यादा में बेचा जा सकता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *