हुंडई की और से 11 मार्च को भारतीय बाजार में क्रेता नलिने को पेश किया गया है।कंपनी की इस एसयूवी का बाजार में किआ सेल्टोस X लाइन के साथ मुकाबला होगा।तो आइए जानते है इन दोनों एसयूवी में से इंजन,एवरेज और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।
दमदार इंजन
हुंडई की और से क्रेता एन लाइन में 1.5 लीटर का टर्बो जीडीआई पेट्रल इंजन मौजूद है।जिससे एसयूवी को 158 बीएचपी की पावर और 253 न्यूऑन मीटर का टॉर्क मिलता है।इसमें कंपनी 6 स्पीड मेनुअल और 7 स्पीड दिसिटी ट्रांशमिशन का ऑप्शन भी देती है।जबकि किआ सेल्टोस एक्स लाइन में 1.5 लीटर पेट्रोल डिज्न इंजन का ऑप्शन मिलता है।1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से 158 बीएचपी 253 न्यूटन मित्र और 1.5 लीटर इंजन से एसयूवी को 114 बीएचपी 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कितना है एवरेज
हुंडई क्रेता एन लाइन मेनुअल ट्रांशमिशन के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर और डिसिटी ट्रांशमिशन के साथ 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।जबकि किआ सेल्टोस का एवरेज 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
फीचर्स
हुंडई क्रेटा एन लाइन में छह एयरबैग,एबीएस,ईबीडी ,ईएससी,टीपीएमएम,रेड कैलिपर के सतह चारो पहियों में डिस्क ब्रेक,ईएसएस,ऑटो हेंदलेप,पार्किंग असिस्ट,ADAS,18 इंच अलॉय व्हीकल्स,बम्पर और साइड सील गार्निश पर रेड हाइलाइट्स,स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर,क्रूज कंट्रोल स्मार्ट के सतह पुश बटन स्टार्ट जैसे कई फीचर्स मौजूद है।
किआ सेल्टोस एक्स लाइन में ADAS,पैनोरमिक सनरूफ ,एलईडी हेंदलेप,18 इंच अलॉय व्हीकल्स,फ्रंट्स वेनलीलेटिड सीट्स,पार्किंग सेंसर ,स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर जैसी कई फीचर्स मिलते है।