बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए है।अजय देवगन की सुपरमेचुरल थ्रिलर ने दुनिया भर में 100 करोड़ की क्लब में एंट्री कर ली।रिपोर्ट के अनुसार शैतान अपने पाचवे दिन को इस माइल स्टोन पर पहुंच गया।रिपोर्ट के अनुसार से शैतान ने अपने छठे दिन बुधवार को भारत में अपने कलेक्शन में लगभग 6.25 करोड़ जोड़े जिससे शुरूआती अनुमान के मुताबित भारत में कुल कमाई 74 करोड़ हो गयी है।
शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार शैतान ने पांच दिन में भारत में लगभग 80 करोड़ और विदेशो में करीब 20 करोड़ की कमाई की।ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर और शाहिद कपूर और करती सेनन स्टारर तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया के बाद इस साल इस मुकाम पर पहुंचने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म है और दुनिया भर में 100 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली 2024 की सातवीं भारतीय फिल्म है।
ज्योतिका की पहली 100 करोड़ फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार दृश्यम 2 और भोला के बाद वर्ल्ड वाइड ऑफिस पर सेंचुरी के आकड़े को पार करने वाली अजय देवगन की लगातार तीसरी फिल्म है।वह डिटेल्स केमियो में आरआरआर और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी हिट फिल्मो का भी हिस्सा रहे है।दो दशक से ज्यादा टाइम के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली ज्योतिका के लिए शैतान उनकी पहली 100 करोड़ रूपये की फिल्म है जबकि आर माधवन के लिए इस 100 करोड़ क्लब में यह उनकी तीसरी फिल्म है।डायरेक्टर विकास बहल ने 2019 की ऋतिक स्टारर सुपर 30 के बाद अपनी दूसरी 200 करोड़ की कमाई की।