मार्च के महीने में मिलने वाली इन देशी इलेक्ट्रिक गाड़ियों तगड़ी छूट ,बचा सकते है डेढ़ लाख रूपये तक

Saroj kanwar
3 Min Read

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले लोगों के लिए साल एक से बढ़कर एक खुशखबरी आ रही है। पहले तो एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेंट EV के दाम में कटौती की और साथ ही जेडएस ईवी को नया किफायती वेरिएंट लॉन्च किया। बाद में टाटा मोटर्स ने भी टियागो ईवी की कीमतों में कटौती कर दी। यही नहीं टाटा मोटर्स ,अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारे इंडक्शन पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको बताते हैं कि टाटा की किन-किन इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने कितना फायदा दिया जा रहा है।

नेक्सॉन ev की 2003 मॉडल पर कितना फायदा

टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ev के प्री फेसलिफ्ट यानी 2023 मॉडल पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। 2023 मॉडल के तहत नेक्सॉन ev प्राइम और नेक्सॉन ev मैक्स जैसे दो वेरिएंट है ,नेक्सॉन ev प्राइम पर 2.3 लाख रुपए कैश डिस्काउंट और ₹50000 का एक्सचेंज बोनस यानी कुल 2 पॉइंट 8 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। वही नेक्सॉन ev मैक्स खरीदने वाले ग्राहकों को इस महीने 2.65 लाख रुपए कैश डिस्काउंट के साथ ₹50000 के एडिशनल एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में कुल 3 पॉइंट 15 लाख रुपए की बचत कर सकते हैं।

टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट पर करे भारी बचत

टाटा नेक्सॉन ev की फेसलिफ्ट मॉडल पर ऑफर की बात करें तो इस साल मैन्युफैक्चर मॉडल पर किसी तरह का कैशबैक क्या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है। लेकिन इसके पिछले साल तैयार मॉडल पर ग्रीन बोनस के तहत ₹50000 का फायदा मिल सकता है। वहीं 2024 मॉडल पर ₹20000 का ग्रीन बैलेंस मिल सकता है। आपको बता दे की नेक्सॉन ev फेसलिफ्ट को मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में पेश किया गया। इनकी रेंज 325 किलोमीटर से 465 किलोमीटर तक है।

टाटा टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर करें इतनी बचत

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ev के 2023 मॉडल ₹50000 का ग्रीन होने पर ₹15000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है । वही 2024 मॉडल पर ₹25000 एक्सचेंज बोनस के साथ ही ₹10000 का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं। टियागो ev को भी मीडियम और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में बेचा जाता है।

बात करें टाटा टैगोर ev की तो इसके 2023 में मेक मॉडल पर इस महीने ग्राहक 75000 कैश डिस्काउंट के साथ ही ₹30000 एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं यानी इस पर आपको कल 1.5 लाख का फायदा मिल जाएगा। आपको बता दें कि कारों पर ज्यादातर ऑफर्स डीलरशिप लेवल पर होते हैं। ऐसे में शोरूम जाकर डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा सकती ह।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *