मालकिन का एक्सीडेंट होने पर कुत्ता लेने पहुंचा ऐसे मदद ,देखकर लोग हुए हैरान

Saroj kanwar
3 Min Read

आज के समय ज्यादातर लोग डॉगी पालना पसंद करते हैं। कुछ लोग अपने पालतू कुत्ते के बच्चे की तरह पालते हैं और उनकी खूबसूरत शरारती लम्हो से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इंटरनेट पर अक्सर पालतू कुत्तों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कई बार दिल को छू जाते हैं तो कई बार इमोशनल कर देते है।

जब मालकिन के एक्सीडेंट के बाद पालतू कुत्ता उनके साथ है

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखकर आप इस पालतू कुत्ते की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी मालकिन को बचाने के लिए पालतू कुत्ता ऐसी समझदारी दिखाता है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो उस वक्त का है जब मालकिन के एक्सीडेंट के बाद पालतू कुत्ता उनके साथ है।

मालकिन को बचाने के लिए कुत्ता समझदारी दिखाते हुए खुद मदद मांगने चल जाता है

वीडियो देख सकते हैं अपनी मालकिन को बचाने के लिए कुत्ता समझदारी दिखाते हुए खुद मदद मांगने चल जाता है। इसी बीच डौगी पास एक मौजूद डेकेयर सेंटर पहुंचता है। बताया जा रहा है कि मालकिन मेलिसा फिकेल को लगा की कि वह शायद अपने डौगी को कभी ना देख पाए। करीब 1 घंटे बाद फोन आया की एराइस डॉगी डेकेयर सेंटर में है।

बताया जा रहा है की वो वहां दरवाजे तक मदद मांगने पहुंचा था । डेकेयर के मालिक ट्रैविस ओग्डेन ने फिकेल को बताया कि वह सुरक्षित है। वीडियो में फिकेल को घटना के बारे में बताते हुए और अपने पालतू जानवर के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए दिखाया गया। इंस्टाग्राम पेज We Rate Dogs पर यह कहानी बताई गई जिसके केप्शन में लिखा की ये एराइस है , यह अपनी मालकिन के साथ पार्क जा रही थी तभी उनका कर एक्सीडेंट हो गया। एराइस कार की खिड़की से निकली और घटनास्थल से जाने लगी । पोस्ट पर यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए प्यार लुटा रहे हैं ,एक यूजर ने लिखा ,वाह कुत्ते सचमुच बेस्ट होते हैं। दूसरे ने लिखा , एराइस और मेलिसा की मदद करने के लिए धन्यवाद , एक मुश्किल अनुभव का कितना सुंदर अंत है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *