Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर जरूर करें ये उपाय, सारे दुख-दर्द होंगे दूर 

Saroj kanwar
2 Min Read

Ganesh Chaturthi 2025 : हर साल देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग 11 दिन के लिए गणपति अपने घर लेकर आते है.

इस साल ये पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 27 अगस्त, बुधवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. पौराणिक कथाओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था.

भगवान गणेश को  बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता माना जाता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की पूजा और निमित्त व्रत करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. हर शुभ अथवा मांगलिक कार्यों से पहले भगवान गणेश की वंदना की जाती है.  

– अगर आप आर्थिक संकट और कई परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते है तो आप गणेश चतुर्थी  भगवान गणेश की पूजा-आराधना करें. परेशानियों को दूर करने के लिए हाथी को चारा खिलाएं या गौ माता को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

– घर में ज्यादा गृह कलेश और मानसिक तनाव होता है तो आप गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को गुड़ का भोग लगाएं और गौ माता की सेवा करें. ऐसा करने से घर का कलेश खत्म हो जाएगा. 

– अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते है, लेकिन उसमें कई रुकावटें आ रही है तो आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को 21 गुड़ की गोलियां और दूर्वा अर्पित करें और भगवान गणेश के मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा करने से आपकी सभी इच्छा और मनोकामना पूरी होगी. 

–  अगर आपने जाने-अनजाने में कोई पाप किया है और उससे मुक्ति पाना चाहते है तो गणेश चतुर्थी के दौरान व्रत रखें और गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें.ऐसा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *