Alum Remedy For Business : कहा जाता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. आज के समय में बिजनेस को चलाया बहुत कठिन हो रहा है. बिजनेस में ग्राहक बार-बार दुकान से खाली हाथ चलें जाते है, या उनका बिजनेस अच्छा नहीं चलता.
ऐसे बिजनेस में कोई न कोई रुकावट आती रहती है. बहुत से लोग अपने बिजनेस को चलाने के लिए कई तरह के उपाय करते है. आज हम आफको एक ऐसे उपाय के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आफका बिजनेस अच्छा चलने लग जाएगा.
हम बात कर रहे है फिटकरी, नमक और थोड़ी सी रसोई की चीजों के बारे में. कहा जाता है कि इस उपाय से बुध और शनि का खास मेल बनाकर बुद्धि को तेज करता है, बिजनेस में आ रही अड़चनों को कम करता है. आइये जानते है विस्तार से…
उपाय करने का तरीका
1. फिटकरी लें – सबसे पहले एक साफ और सफेद फिटकरी का टुकड़ा लें.
2. तवे पर गरम करें – फिटकरी को लोहे के तवे पर गर्म करें और ये पिघलकर पानी जैसी हो जाएगी.
3. सूखने दें – उसके बाद इसे अच्छे से सूखने दें और जब ये ठंडी होगी तो बताशे जैसी हल्की-फुल्की हो जाएगी.
4. नमक मिलाएं – उसके बाद इस सूखी फिटकरी में थोड़ा नमक मिलाकर पीस लें. माना जाता है कि इससे बुध और शनि का योग बनता है.
5. कुल्ला करें – फिटकरी और नमक के इस मिश्रण से रोज सुबह और शाम को कुल्ला करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे दिमाग साफ होता है और सोचने-समझने की क्षमता बढ़ जाती है.
दूसरा तरीका (मनोकामना पूरी करने के लिए)
1. इसमें फिटकरी को तवे पर गर्म करें और उसमें एक लौंग और चुटकी भर राई डाल दें.
2. जब फिटकरी ठंडी होगी तो लौंग और राई उसी के अंदर रह जाएंगी.
3. इसमिश्रण से बने बताशे को हर रोज किसी चौराहे पर रख आएं और मन ही मन अपनी इच्छा बोलें.
शास्त्रों में कहा गया है कि इस उपाय से 11 दिन में काम बनने लग जाता है. लौंग और राई का उपयोग नकारात्मक ऊर्जा और नजर दोष को हटाने के लिए किया जाता है.
सावधानियां
1. इस उपाय को हमेशा सुबह या शाम को ही करें.
2. अपने मन में किसी भी तरह का शक या नकारात्मक सोच न रखें.
3. कुल्ले के लिए बनाया मिश्रण खाने-पीने में इस्तेमाल न करें.
4. चौराहे पर रखी फिटकरी को कोई छूने न पाए, इसलिए जल्दी वहां से हट जाएं.