फाडा की रिपोर्ट आ गयी सामने ,2024 में फरवरी में इतने लोगो ने खरीदी इलेक्ट्रिक कारो की खरीदी ,यहां जाने किस कम्पनी की कार ने मारी बाजी

Saroj kanwar
3 Min Read

फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार महीने से महीने देश भर बीते महीने देश भर में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई किस कंपनी की ओर से फरवरी में 20024 के दौरान कितनीइलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। फाडा की ओर से जारी की गई ,रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में फरवरी 2024 के दौरान कुल 7231 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है।

ईयर ऑन ईयर बेसिस पर या बढ़ोतरी 51 पॉइंट 72 फीसदी की है। लेकिन मंथली बेसिस पर बीते महीने में 11 पॉइंट 43 फीसदी कम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है जबकि फरवरी 2023 में देश भर में 4786 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह संख्या 8164 यूनिट्स थी।

टाटा मोटर्स EV

टाटा मोटर्स की ओर से फरवरी 2024 के दौरान सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। कंपनी की ओर से बीते महीने में कौन-कौन 4941 यूनिट्स की बिक्री की गई।ईयर ों ईयर बेसिस पर कंपनी ने 25 पॉइंट 89 फ़ीसदी की ग्रोथ को हासिल किया। लेकिन जनवरी के मुकाबले में 11.63 फीसदी कम बिक्री हुई। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर टियागो ,पंच नेक्शन , टैगोर शामिल है।

महिंद्रा

महिंद्रा की XUV 400 में इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर भारतीय मार्केट में ऑफर की जाती है। कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक SUV की फरवरी 2024 के दौरान 622 यूनिट की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल फरवरी महीने में इस एसयूवी के 741 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

एमजी मोटर्स

ब्रिटिश कार निर्माता mg की ओर से भारतीय बाजार में कॉमेट और जेडीएस EV को ऑफर किया जाता है। बीते महीने कंपनी ने कुल 1053 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बिक्री के मामले में MG टाटा मोटर्स के बाद दूसरे नंबर पर रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 190 पॉइंट 88 फ़ीसदी की बढ़त हासिल की है। पिछले साल फरवरी में एमजी मोटर्स ने 362 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

महिंद्रा

महिंद्रा एक्सयूवी 400 में इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर भारतीय मार्केट में ऑफर की जाती है। कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक SUV की फरवरी 2024 के दौरान 622 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि बीते साल फरवरी महीने में इसे suv को 741 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

बीएमडब्ल्यू

जर्मनी की लुगाजी कर बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भी फरवरी 2024 में 127 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कार और suv की बिक्री की है। कंपनी ने इससे पहले जनवरी में 146 और फरवरी 2023 में 59 यूनिट्स की बिक्री की थी।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *