गाड़ी को सेफ रखेंगे ये गेजेट्स ,लम्बे सफर के दौरान आते है बड़े काम ,यहां जाने इनकी पूरी जानकारी

Saroj kanwar
2 Min Read

भारत में बड़ी संख्या में सड़क हादसों में लाखों लोगों की मौत हो जाती है और हजारों लोग घायल हो जाते हैं। ऐसे में सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। किस तरह के चार गैजेट से कार को सुरक्षित रखा जा सकता है । हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।

TPMS

कई कारो में कंपनियों की ओर टीपीएमएस यानी कि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाता है। लेकिन पुरानी कारों में इस फीचर को बाहर से भी लगाया जा सकता है। इस फीचर के कारण सड़क पर कर चलते हुए सभी टायर्स में हवा की सही प्रेशर की जानकारी मिल जाती है जिसका फायदा यह होता है कि अगर टायर में हवा काफी कम है या फिर सामान्य से काफी ज्यादा है तो हादसे का खतरा बढ़ने पर यह जानकारी देता है जिससे टायरों में सही सेवा का प्रेशर मेंटेन किया जा सकता है और हादसे से बचा जा सकता है।

डैश कैम

कार में सुरक्षा को बढ़ाने के साथ ही सफर के दौरान सुरक्षा को बेहतर करने के लिए डैस कैम का उपयोग किया जा सकता है। बाजार में कई तरह के विकल्प वाले डैश कैम मिलते हैं। जिनको कार में आसानी से फिट किया जा सकता है। इसका उपयोग फ्रंट के साथ ही बैक में भी किया जा सकता है। एप के जरिए इनका उपयोग करना आसान हो जाता है।
हादसा होने पर यह सवार को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

पंचर किट

सफर के दौरान अगर कार के टायर में पंचर हो जाए तो फिर मंजिल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो जाती है। ऐसे में अगर आप कार में पंचर किट को रखा जाए तो यह काफी काम आती है। बाजार में आसानी से इस तरह की किट को खरीद कार में रखा जा सकता है। सफर के दौरान कर पंचर हो जाए तो फिर खुद ही पंचर ठीक करके सुरक्षित सफर किया जा सकता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *