साल के दूसरे महीने वाली फरवरी में कारों की बिक्री की आंकड़े आ चुकी है। फरवरी में मारुति सुजुकी की कारों की जबरदस्त बिक्री हुई टॉप10 मे ज्यादातर पैसेंजर गाड़ी मारुति सुजुकी की रही। मारुति सुजुकी की वेगनआर सबसे ज्यादा बिकी और फरवरी 2024 में बेस्ट सेलिंग कार का खिताब हासिल किया।
मारुति सुजुकी वेगनआर
मारुति सुजुकी वेगनआर की मौजूद शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए से शुरू होकर 7.38 लाख तक जाती है। वेगनआर के पैट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25 पॉइंट 19 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 34.05 km/kg तक है।
फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी वेगनआर को 19412 यूनिट्स बिकी। पिछले साल फरवरी में वेगनआर की 16889 यूनिट बिकी थी। इस तरह सालाना आधार पर वेगनआर की बिक्री में 15 फ़ीसदी की तेजी है। जनवरी 2023 में से 17756 ग्राहकों ने खरीदा था।
टाटा पंच
टाटा मोटर्स की सस्ती माइक्रो SUV टाटा पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसे 18438 ग्राहकों ने खरीदा ,सालाना आधार पर पंच की बिक्री में 65 फीसदी का उछाल आया। फरवरी 2023 में 11169 पंच बिकी थी। जनवरी 2024 में 17978 ग्राहकों ने खरीदा था ।
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो फरवरी 2024 में तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही और इसे 17,517 ग्राहकों ने खरीदा एक महीने पहले यानी जनवरी 2024 में यह पहले पायदान पर थी मारुति
बलेनो की बिक्री में पिछले साल फरवरी की मुकाबले इस साल भर में फरवरी में करीब 8 फीस दी की गिरावट आई है।
सेडान डिजायर
फरवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर4 स्थान पर रही और इसकी 15837 यूनिट की डिजाइन की बिक्री में सालाना आधार पर 5 पॉइंट 72 फीसदी की कमी आई।
suv ब्रेजा
मारुति सुजुकी की पॉपुलर कंपैक्ट suv ब्रेजा फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। वहीं पर छठे नंबर पर मारुति अर्टिगा रही जिसे 15519 लोगों ने खरीदा। अर्टिगा की बिक्री सालाना आधार पर 149 पॉइंट 79 फीसदी की बढ़ोतरी हुयी।