Video :जब ऑटो वाले ने अंग्रेज के सामने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी ,देखकर अंग्रेज के भी उड़े होश

Saroj kanwar
3 Min Read

हमारे देश में अंग्रेजी का हव्वा बनाया गया। अमूमन ऐसा माना जाता है की अंग्रेजी बोलने वाले पढ़े लिखे होते है और अंग्रेजी ना बोलने वाले हीन भावना से देखे जाते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अंग्रेजी को लेकर आपका भी नजरिया बदल देगा । दरअसल यह वीडियो ऑटो वाले भैया का है जो फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए नजर आए। अंग्रेजी भी ऐसी वैसी नहीं इतनी फ़्लूएंट की सुनने वाला हक्का -बक्का रह जाए। यही वजह है कि एक अंग्रेज भी औटो वाले भैय्या का जबरा फैन हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।

ऑटो वाले भैया का है जो फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए नजर आए

दरअसल हाल ही में फर्राटेदार इंग्लिश बोल रहे औटो ड्राइवरकोई का यह वीडियो US व्लॉगर zakkyzuu नाम के अंग्रेज पोस्ट किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रिटेन से आए फॉरेनर सड़क किनारे खड़े ऑटो वालों से पूछता है कि एटीएम आसपास कहां है। इसके जवाब में ऑटो वाला उसे फर्राटेदार अंग्रेजी में कहता हैं कि यहां दो एटीएम है जिसमें एक खराब है। फिर ऑटो वाला उनसे पूछता है कि क्या आप घूमने चाहेंगे साथ ही घूमने की रेट भी बताता है। लेकिन यह सारी बातचीत फ़्लूएंट इंग्लिश में हो रही है फिर बात करते-करते ऑटो वाला आखिरकार वह शख्स औटो में बिठाकर ढेर सारी कन्वर्सेशन इंग्लिश में करता है।

ये जबरदस्त वीडियो केरल का बताया जा रहा है और ऑटो ड्राइवर का नाम अशरफ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा यानी एक करोड़ बार देखा जा चुका है । जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो ऑटो वाले भैय्या की जमकर तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा , उन्होंने बड़ी शिद्दत से अंग्रेजी सीखी होगी। कई इंटरनेट यूजर कह रहे हैं कि केरल में ऑटो वाले भी ऐसी फ़्लूएंट इंग्लिश बोलते हैं तो कोई कह रहा है कि बंदे में टैलेंट तो है। वहीं कई लोग मजाक के अंदाज में भी कह रहे हैं कि ऑटो वाले भैया सही बता रहे हैं की एसबीआई का एटीएम काम नहीं करता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *