Bollywood Superhit Song: 4 मिनट 38 सेकंड के इस गाने को बनाने में मेकर्स के खर्च हुए 12 करोड़ रुपये, देवदास फिल्म का ये गाना हुआ सुपरहिट  

Saroj kanwar
3 Min Read

Bollywood Superhit Song : हिंदी सिनेमा में एक फिल्म में करोड़ों रुपये खर्च किए जाते है.  बॉलीवुड में सेट, कला, इमोशंस, म्यूजिक और डांस मेकर्स बहुत ज्यादा ध्यान देते है. हिंदी सिनेमा के गाने दुनियाभर में फेमस है.

आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है जो इस फिल्म का सबसे महँगा गाना था. गाने के आने के बाद 20 लाख से भी ज्यादा कैसेंट्स बिक गए थे. 23 साल पहले यानी 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ के सबसे फेमस गाने ‘मार डाला’ की बात कर रहे है.

इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और के.के. ने अपनी आवाज दी है. इस गाने का म्यूजिकर इस्माइल दरबार ने दिया और बोल नुसरत बद्र ने लिखे है. ये गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है.

इस फिल्म में माधुरी ने चंद्रमुखी के किरदार से दर्शकों  के दिल पर राज किया. ये बॉलीवुड का सबसे आइकॉनिक गाना है. इस गाने को तैयार करने के लिए भव्य सेट, खूबसूरत आउटफिट्स और दमदार कोरियोग्राफी की गई थी.

इस गाने को खास बनाने के लिए म्यूजिक में तबले की थाप, सितार की मधुर आवाज, सारंगी जैसे ट्रेडिशनल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया था. इस गाने में भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई को दिखाया गया है.

आज भी ये गाना लोगों की जुबां पर है. इस गाने में माधुरी ने जो लहँगा पहना था उस पर असली शीशे का काम किया गया था. इस लहंगे का वजन 10 किलो था. इस गाने के लिए माधुरी का लहंगा मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.

इस गाने के सेट को बनाने में करीब ₹12 करोड़ खर्च हुए थे. इस गाने की कोरियोग्राफी गाने को ओर भी ज्यादा खास बनाती है. ये लहंगा इतना खास था कि इसे 2015 में लंदन के Victoria & Albert Museum में The Fabric of India एग्जिबिशन में भी शामिल किया गया था.

इस लहंगे को तैयार करने में 2 महीने का समय लगा था. देवदास फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार नजर आए थे. साल 2002 में इस फिल्म ने 168 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *