Tips and Tricks : इस घरेलू नुस्खें से आंखों की आईलैशेज को ऐसे बनाएं सुंदर, करना होगा ये काम 

Saroj kanwar
3 Min Read

Tips and Tricks :  पलकें यानी आईलैशेज हमारे आंखों का अहम हिस्सा है. लंबी, घनी और कर्ली पलकें आंखों को आकर्षक बनाती है. कुछ लोगों की पलकें अपने आप झड़ने और टूटने लग जाती है.

इसके पीछे की वजह है कि ज्यादा मेकअप, पोषण की कमी, गलत मेकअप रिमूवल, एलर्जी, हार्मोनल बदलाव या बढ़ती उम्र  के कारण पलकें झड़ने लग जाती है.

महिलाएं मेकअप करने के साथ पलकों पर ज्यादा मस्कारा और आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करने से पलकें कमजोर हो जाती है. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है. जिसकी मदद से आप पलकों को फिर से घना बना सकते है. 

– पलकों को बढ़ने के लिए आप कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) का प्रयोग कर सकते है. कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड और विटामिन ई अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो पलकों के रोमछिद्रों को पोषण देते है.

हर रोज रात को सोने से पहले मस्कारा ब्रश या कॉटन स्वैब की मदद से हल्का-सा कैस्टर ऑयल पलकों पर लगाएं. इस बात का खास ध्यान रखें की तेल आंखों के अंदर न जाएं. इससे आंखों में जलन हो सकती है. एक महीना एक नुस्खे को अपनाने से जल्द ही पलकों पर फर्क पड़ने लग जाएगा. 

–  आप अपनी पलकों पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते है. एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग जैसे गुण पाए जाते है, जो पलकों को टूटने और झड़ने से बचाते है. इससे पलकें मजबूत होती है.

हर रोज ताजा एलोवेरा जेल को ब्रश या उंगलियों से पलकों पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह गुनगुने पानी से धो लें. आप एलोवेरा जेल में नारियल का तेल भी मिला सकते है. 

– आप अपनी पलकों पर ग्रीन टी  लगाने से भी पलकों की ग्रोथ होती है. ग्रीन टी  में  फ्लेवोनॉइड्स पाया जाता है. जिससे बालों की ग्रोथ होती है. इसके लिए आपको एक कप ग्रीन टी बनाकर ठंडा होने दें, फिर कॉटन पैड की मदद से इसे पलकों पर लगाएं.

– आप अपनी पलकों के लिए विटामिन ई ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है. विटामिन ई के कैप्सूल को काटकर इसका तेल मस्कारा ब्रश से पलकों पर लगाएं. इससे पलकें घनी बनेगी और चमक भी बढ़ेगी. साथ ही आहार में प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन्स लेने चाहिए. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *