छतरपुर के शांतनु पांडेय ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में बनाई पहचान, धड़क 2 में निभाया अहम भूमिका

Saroj kanwar
1 Min Read

Chhatarpur News: छतरपुर के सरवई गांव के शांतनु पांडेय ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धड़क 2 में उन्होंने हीरो के दोस्त ‘बाला’ का किरदार निभाया है। इससे पहले वे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म कटहल और ऑस्कर के लिए भेजी गई वेब सीरीज लापता लेडीज में भी काम कर चुके हैं।

]शांतनु का जन्म सरवई गांव में हुआ। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई वहीं और जिला मुख्यालय में की। बाद में भोपाल की त्रिकर्षि नाट्य संस्था से रंगमंच की शिक्षा प्राप्त की। 2019 में मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के सत्र में शामिल होकर मुंबई यूनिवर्सिटी से थिएटर आर्ट में मास्टर डिप्लोमा हासिल किया।

शांतनु ने छतरपुर में वरिष्ठ रंगकर्मी शिवेंद्र शुक्ला के साथ कई नाटक किए। पिछले चार वर्षों में वे चार फिल्मों और एक वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। धड़क 2 में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है।

शांतनु की मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें मुंबई में नई पहचान दिलाई है, और वे आगे भी कई फिल्मों में नजर आने की तैयारी में हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *