ऑटो जगत में लगातार नई तकनीक को पेश किया जा रहा है। इसी क्रम में देश की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता बजाज की ओर से भी देश की पहली सीएनजी में चलने वाली बाइक को लाने की तैयारी की जा रही ह। कंपनी की ओर से बाइक को कब तक लांच किया जा सकता है कि बाइक में कंपनी की ओर से तकनीक को दिया जा सकता है इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में देते हैं।
आएगी सीएनजी बाइक
बजाज ऑटो की ओर से देश की पहली सीएनजी बाइक को लाने की तैयारी हो रही है। जानकारी के अनुसार ,कंपनी की ओर से इस बाइक को अगले कुछ महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी की योजना सीएनजी बाइक को साल 2025 में पेश करने की थी।
किस सेगमेंट में आएगी सीएनजी बाइक
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की ओर से देश की पहली सीएनजी बाइक को कम क्षमता वाले इंजन के साथ लाया जा सकता है। हालाँकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।
कितनी बचत होगी
अगर कंपनी की ओर से इस तकनीक के साथ बाइक को लांच किया जाता है तो इस बाइक को चलाना पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ता होगा। दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96 पॉइंट 72 रुपए है और 1 किलो सीएनजी की कीमत76.59 रुपए है। दोनों ईंधन की कीमत में करीब ₹20 का अंतर है। इसके अलावा पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी से वाहन को चलाने पर ज्यादा एवरेज भी मिलता है। ऐसे में बजाज की पहली सीएनजी बाइक का एवरेज पैट्रोल भी एवरेज पैट्रोल के मुकाबले ज्यादा होने की उम्मीद है। ज्यादा बेहतर एवरेज और ईंधन की कीमत में अंतर के कारण सीएनजी बाइक को चलाने में प्रति किलोमीटर खर्च भी कम होगा इसका फायदा ग्राहकों को जरूर मिलेगा।
प्रदूषण में कमी आएगी
बजाज की ओर से सीएनजी तकनीक के साथ बाइक को लाने का एक और बड़ा फायदा ये होगा कि पेट्रोल बाइक के मुकाबले काफी प्रदूषण कम होगा जिससे दिल्ली और एनसीआर जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण में कमी भी आएगी। अनुमान के मुताबिक , पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी बाइक चलाने पर 50 फीसदी CO2 ,75 फीस दी कार्बन मोनोऑक्साइड और 90 फीसदी नॉन मेथेन हाइड्रोकार्बन में कमी आ सकती है।