MP News: मध्य प्रदेश की भिंड जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीते 2 अगस्त को चंदूपुरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के निरीक्षण में यहां पदस्थ पांच शासकीय शिक्षक और एक प्रयोगशाला सहायक अनुपस्थित – मिले। इसके साथ ही स्कूल में तैनात तीन अतिथि शिक्षक भी निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए। इस पर डीईओ आरडी मित्तल ने लापरवाही करने वाले 4 शासकीय शिक्षक और लैब असिस्टेंट का 1 दिन का वेतन काटने व एक उच्च श्रेणी शिक्षक का 1 महीने का वेतन रोकने के आदेश जारी किया है।
बता दें कि 2 अगस्त को डीईओ आरडी मित्तल चंदूपुरा शासकीय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान स्कूल में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह जादौन सहित माध्यमिक शिक्षक पुष्पलता ओझा, मालती तोमर और श्वेता भदौरिया उच्च श्रेणी शिक्षक प्रमोद कुमार अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही स्कूल में पदस्थ प्रयोगशाला सहायक रामनरेश सिंह नरवरिया भी गैरहाजिर मिले। इस लापरवाही पर डीईओ ने मंगलवार को चंदूपुरा स्कूल प्राचार्य को सभी अनुपस्थित शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। इसके साथ ही लंबे समय से सार्थक एप पर दूसरे स्थान से अटेंडेंस लगा रहे शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह का एक महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। डीईओ के अनुसार लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
तीनों अतिथि शिक्षकों को करें तुरंत करें बर्खास्त
डीईओ के निरीक्षण में चंदूपुरा स्कूल में पदस्थ तीन अतिथि शिक्षक मुनेंद्र सिंह राजावत, अजयपाल सिंह और विशाल सिंह मौके पर गैरहाजिर मिले थे। इससे पूर्व के निरीक्षण में भी मुनेंद्र सिंह स्कूल से अनुपस्थित रहे थे। इसको लेकर डीईओ ने तीनों अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए उन्हें बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं।