SIP Calculator : अगर आप भी अपनी निवेश किए हुए पैसे पर अच्छा फंड चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल आप सभी को बता दे की SIP में 10000 के निवेश से आप 14.44 करोड रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है निवेश करने का सही तरीका को जान लेना। लिए जान लेते हैं नीचे खबर में ……..
SIP Calculator : ₹10000 की SIP से बनेगा 14.44 करोड़ रुपए का फंड।
म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने के लिए सबसे आसान तरीका सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) होता है। यह एक लंबी अवधि का निवेश है, जिससे कि कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है। बाजार में कई तरह के म्युचुअल फंड स्कीम मौजूद है और नियमित रूप से SIP के जरिए निवेश करके, लोग करोड़पति बन सकते हैं।
इसी प्रकार से एसबीआई लांग टर्म इक्विटी फंड है। इस स्कीम में ₹10000 की मंथली निवेश करने वाले लोगों को 31 साल में 14 करोड रुपए से ज्यादा का कार्पस बनाने में मदद करता है।
SBI Long Term Equity Fund की शुरुआत मार्च 1993 में हुआ था। इस फंड में यदि कोई भी व्यक्ति प्रति महीने ₹10000 का निवेश करता है, तो 28 मार्च 2025 को यह राशि बढ़ाकर 14.44 करोड रुपए का हो गया है। यह एक इक्विटी फंड है। जो अधिकतर भाग कंपनी के शेयर में निवेश करता है। लॉन्च के बाद इस फंड ने 17.94 फ़ीसदी की वार्षिक ब्याज दर को हासिल किया है।
बढ़िया रिटर्न और टैक्स में बचत
एसबीआई लांग टर्म इक्विटी फंड न केवल निवेश पर अच्छा रिटर्न देता है, बल्कि टैक्स बचाने में भी मदद करता है। यह एक ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम है, जो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 1961 के तहत 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ देता है। इस तरह यह स्कीम निवेशकों को दोहरा लाभ देता है और बढ़िया रिटर्न देता है और टैक्स में बचत भी होता है।
₹500 के निवेश भी है संभव
एसबीआई लांग टर्म इक्विटी फंड में आप सिर्फ ₹500 महीने का SIP शुरू कर सकते हैं। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट वर्तमान में 27,730.33 करोड रुपए है। क्योंकि यह एक टैक्स सेविंग फंड है, इसीलिए इसमें निवेश किया गया राशि को कम से कम 3 साल तक लॉक इन रहना होता है यानी निवेश किए गए पैसे आप 3 साल पूरे होने के बाद ही निकाल सकते हैं।