Success Story: दृढ़ संकल्प, ईमानदारी और मेहनत से शुरू किया गया हर काम सफल होता है। खेतान फास्फेट एण्ड पेस्टीसाइड्स प्रा.लि. एवं कारगिल आर्गेनिक प्रॉडक्ट्स के फाउंडर यतेन्द्र सिंह ने भी इसी तरह अपने बिजनेस की शुरुआत की और आज पूरे मध्यप्रदेश में उनके प्रोडक्ट सप्लाई होते हैं। बेहतर क्वालिटी और किफायती प्रोडक्ट होने से खेतान प्राइवेट लिमिटेड किसानों की पहली पसंद बन गया है।
पहले नौकरी कर अनुभव लिया, फिर शुरू किया अपना बिजनेस
यतेन्द्र सिंह का जन्मस्थान उत्तर प्रदेश है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 2001 में नौकरी करने के लिए रतलाम आ गए। उनके मन शुरू से अपना काम करने की चाहत थी। इस वजह से उन्होंने 2010 में नौकरी छोड़कर बिजनेस करने का निर्णय लिया। बिजनेस के लिए उन्होंने फ़र्टिलाइजर का क्षेत्र चुना और खेतान फास्फेट एण्ड पेस्टीसाइड्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की।
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के लिए लॉन्च किया ब्रांड ‘कारगिल’
खेतान फास्फेट एण्ड पेस्टीसाइड्स प्रा.लि. में जिप्सम और माइक्रो न्यूट्रीएंट के प्रोडक्शन और मार्केटिंग का काम किया जाता है। 2015 में यतेन्द्र ने अपना ब्रांड ‘कारगिल’ लॉन्च किया। इस ब्रांड के सभी प्रोडक्ट्स ऑर्गेनिक है। आज यतेन्द्र के पास 70-80 लोगों की एक मजबूत टीम है। बहुत कम समय में उनके प्रोडक्ट्स ने खास पहचान बना ली है।
किसानों की पहली पसंद बना खेतान
खेतान फास्फेट की खासियत यह है कि इस ब्रांड के प्रोडक्ट फसलों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। उनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है। इसके अलावा सभी प्रोडक्ट किफायती दामों पर मिलते हैं जिससे किसान इन्हें आसानी से खरीद भी सकें। खेतान फास्फेट एण्ड पेस्टीसाइड्स प्रा.लि. के प्रोडक्ट इतने विश्वसनीय है कि सभी किसान इसे पसंद करते हैं और यह पूरे एमपी में सप्लाई किए जाते हैं।
ईमानदारी से मेहनत करें युवा
यतेन्द्र आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहते हैं कि सफलता पाने के लिए सबसे पहले आप अपना एक लक्ष्य बनाए और उसपर लगातार काम करते रहें। जब आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो अपने आप सब मिलता जाएगा। शुरू में कठिनाई आती है, लेकिन आप धैर्य और मेहनत से अपना काम करते रहेंगे तो आपको सफलता भी जरूर मिलेगी।
मेहनत से बनाई डीलर्स की मजबूत टीम
बिजनेस की शुरुआत में यतेन्द्र को फण्ड जुटाने और टीम बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वह अपना बिजनेस शुरू करेंगे। वे लगातार सीखकर काम करते गए। इस तरह उन्होंने धीरे-धीरे अपने काम को आगे बढ़ाया। वह खुद जाकर लोगों से मिलते थे और अपने प्रोडक्ट के बारें में बताते थे। इस तरह उन्होंने अपना एक मजबूत डीलर नेटवर्क खड़ा कर लिया और आगे बढ़ते गए।