IAS Rena Jamil Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करना बहुत कठिन होता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए खून-पसीना एक करना पड़ता है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है.
आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपनी जिद और जनून से इस मुकाम को हासिल किया. हम बात कर रहे है आईएएस रेना जमील(IAS Rena Jamil)की. रेना जमील झारखंड के धनबाद के एक छोटे से गांव छाताबाद की रहने वाली हैं.रेना एक सामान्य गरीब परिवार से आती है. रेना के पिता पेशे से एक मैकेनिक और मां गृहिणी हैं. चार भाई-बहनों में रेना दूसरे नंबर पर हैं. रेना अपनी शुरूआती 8वीं तक की पढ़ाई उर्दू मीडियम स्कूल से ही. इस स्कूल में उनकी मां ने भी पढ़ाई की थी.
रेना ने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन और मास्टर दोनों में कॉलेज में टॉप किया. मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के बाद रेना फॉरेस्ट सर्विस में करियर बनाना चाहती थी. रेना के बड़े भाई ने सुझाव दिया कि उसे UPSC की तैयारी करनी चाहिए.
उसके बाद रेना ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. रेना ने साल 2014 में UPSC CSE का पहला अटेंप्ट दिया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. उसके बाद साल 2016 में फिर से UPSC की परीक्षा दी, तब रेना ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 882वीं हासिल की.
उसके बाद रेना का चयन इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विस (Indian Information Service) में हुआ. लेकिन रेना IAS अधिकारी बनना चाहती थी. रेना ने ने साल 2017 में तीसरी बार UPSC CSE की परीक्षा दी, लेकिन इस बार को प्रीलिम्स भी क्रैक नहीं कर पाई.
असफल होने के बाद रेना ने हार नहीं मानी और साल 2018 में रेना ने अपने चौथे प्रयास में UPSC CSE की परीक्षा दी और ऑल इंडिया 380वीं रैंक को हासिल किया. रेना 2019 बैच की IAS अधिकारी बनी.
उनकी पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई. रेना का बड़ा भाई IAS अधिकारी है. छोटे भाई प्रसार भारती में इंजीनियर और छोटी बहन ने बीएड कर रखा है.