टीकमगढ़ की 9 पंचायतें विकास सूचकांक में चिह्नित, बेहतरीन काम पर मिलेगा सम्मान

Saroj kanwar
2 Min Read

Tikamgarh News: जिले की 9 ग्राम पंचायतों का चयन पंचायत विकास सूचकांक के तहत किया गया है। इस सूचकांक के जरिए पंचायतों के कामकाज, पारदर्शिता, विकास और सामाजिक भागीदारी का मूल्यांकन किया गया है। चुनी गई पंचायतों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

पंचायत विकास सूचकांक का उद्देश्य पंचायतों को मजबूत बनाना, विकास की चुनौतियों की पहचान करना और जवाबदेही बढ़ाना है। यह सूचकांक पंचायतों के प्रदर्शन को मापने का एक मानक तरीका है, जिससे योजनाओं और नीतियों को और बेहतर बनाया जा सके।

9 अलग-अलग विषयों के आधार पर पंचायतों का चयन किया गया है। गरीबी मुक्त पंचायत में खरौं, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए धनवाहा, बच्चों के अनुकूल माहौल के लिए गोपालपुरा, पर्याप्त जल के लिए मुहारा, स्वच्छता के लिए सिमरा खुर्द, आत्मनिर्भरता में हीरानगर, सामाजिक न्याय के लिए चरपुवां, सुशासन में जरुआ और महिला अनुकूल पंचायत के रूप में रतनगुवां को शामिल किया गया है। इन पंचायतों के नाम जिला पंचायत द्वारा राज्य स्तर पर प्रस्तावित किए गए हैं।

धनवाहा पंचायत ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विशेष काम किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं और बच्चों की देखभाल के साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। सिमरा खुर्द में साफ-सफाई पर जोर है, वहीं चरपुवां पंचायत सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर फोकस कर रही है।

परफॉर्मेंस के अनुसार अब तक धनवाहा को सबसे ज्यादा 93.19% अंक मिले हैं, जिससे वह A+ ग्रेड में है। अन्य पंचायतों में टीकमगढ़ को 85.42%, रतनगुवां 79.68%, चरपुवां 79.37%, गोपालपुरा 77.73%, जरुआ 77.59%, मुहारा 75.64%, सिमरा खुर्द 74.8% और हीरानगर को 59.26% अंक प्राप्त हुए हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *