भारत में वाहनों का रजिस्ट्रेशन 15 साल के लिए वेध होता है। वहां स्क्रेपिंग निति आने के बाद इस समय सीमा को पूरा करने वाले वाहनों को स्क्रेप करने की सलाह दी गई है यानी अगर आपकी कार या बाइक 15 साल से ज्यादा पुरानी है तो आपको उसे कबाड़ में देकर स्क्रेप करवा सकते हैं। यह नियम इसलिए लाया गया था कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क से हटाया जा सके। हालाँकि आज हम कार नहीं बल्कि बाइक की बात करने वाले है हम आपको बताएंगे केवल ₹2000 खर्च करके आप अपनी पुरानी बाइक के स्कूटी को स्क्रेप करवाने से कैसे बचा सकते हैं।
देश में बढ़ते वाहनों के प्रदूषण पुराने वाहनों को स्क्रेप करने का कानून लागू किया गया है
देश में बढ़ते वाहनों के प्रदूषण पुराने वाहनों को स्क्रेप करने का कानून लागू किया गया है। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो अपने पुराने वाहनों को स्क्रेप नहीं करना चाहते ऐसे बाइक चालकों के लिए बाइक में एलपीजी किट लगवाने का विकल्प उपलब्ध है यानी बाइक को स्क्रेप में न देकर उसे एलपीजी किट से चला सकते हैं। आइये हम आपको बताते हैं बाइक में एलपीजी किट लगवाने का पूरा प्रोसेस।₹2000 में आता .
बाइक और स्कूटर जैसे दो पहिया वाहनों में एलपीजी किट लगाया जा सकता है
बाइक और स्कूटर जैसे दो पहिया वाहनों में एलपीजी किट लगाया जा सकता है। मोटर वाहन अधिनियम पूरे bs3दो पहिया वाहनों में एलपीजी किट लगवाने की अनुमति दी गई है। अपने स्थानीय आरटीओ से अप्रूवल लेकर अपनी बाइक में एलपीजी किट लगवा सकते हैं। एलपीजी किट लगवाने के लिए आपको 10 से 20 हजार नहीं बल्कि दो से ढाई हजार रुपए में ही खर्च करने होंगे ।
दो पहिया वाहन में एलपीजी किट लगवाना बहुत आसान है एक अच्छी क्वालिटी का एलपीजी किट से दो से ढाई हजार रुपए में आ जाता है। आप किसी रजिस्टर्ड बाइक मैकेनिक से अपनी बाइक को यह किट लगवा सकते हैं। इसलिए आपको अपनी बाइक एलपीजी से दोबारा रजिस्टर करवानी होगी। इसके बाद आपकी बाइक का रजिस्ट्रेशन पीरियड बढ़ जाएगा।
सीएनजी से चलने वाली बाइक न केवल प्रदूषण कम करती है
आपको बता दें कि सीएनजी से चलने वाली बाइक न केवल प्रदूषण कम करती है बल्कि आपकी जेब पर पेट्रोल के खर्च को भी बोझ को भी काम करती है। आमतौर पर बाइक में 1.2 kg का सिलेंडर लगाया जाता है। फुल टैंक पर बाइक 120 130 किलोमीटर तक चल सकती है। अगर कीमत देखें तो बाजार में 1 किलो एलपीजी की कीमत करीब ₹50 है यानी एलपीजी से माइक को 1 किलोमीटर चलने का केवल खर्च 60 पैसेआता है।