Indian Railway: मप्र में बिछाई जाएगी दो नई रेलवे लाइन, शासकीय जमीन का होगा उपयोग

Saroj kanwar
2 Min Read

Indian Railway: मध्य प्रदेश राज्य में इन दिनों नई रेलवे लाइन बिछाने का काम तेज गति से चल रहा है। प्रदेश में दो नई रेलवे लाइन बिछाने हेतु अब शासकीय जमीन का उपयोग किया जाएगा।  इंदौर-मनमाड़ और अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा रेल परियोजनाओं को लेकर सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति के साथ रेल मंत्री से भेंट कर परियोजना से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की

दिल्ली में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर रेल लाइन पर चर्चा कर निमाड़ क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए इन रेल परियोजनाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए अधिकतम शासकीय भूमि के उपयोग पर विशेष जोर देने व कार्यों को शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया। 

लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल  : उन्होंने कहा इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व परिवहन की सुविधा बढ़ेगी और स्थानीय उद्योग, व्यापार व पर्यटन को नई गति मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया। इस पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, ओम सोनी, राधेश्याम पाटीदार, महेश पाटीदार, वासुदेव मुकाती, पुरुषोत्तम व राजेश पाटीदार सहित निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *