Barwani News: बड़वानी में सावन महीने के अवसर पर हरियाली मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री बीसा नीमा समाज महिला कार्यकारिणी द्वारा श्री बांके बिहारी मंदिर की धर्मशाला में हुआ। मेले में महिलाओं ने राखी, चूड़ी, कपड़े, बैग, भगवान की पोशाक और श्रृंगार से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन और गेम्स के स्टॉल लगाए। समाज की महिलाओं ने मेले में खरीदारी कर राखी पर्व की तैयारियां कीं, वहीं बच्चों ने विभिन्न खाने-पीने की चीजों का स्वाद लेते हुए खेलों का भरपूर आनंद लिया।
इस आयोजन में महिला कार्यकारिणी की प्रमुख सदस्यों में प्रिया अक्षय गुप्ता, कल्पना योगेश गुप्ता, कविता कमल गुप्ता, रजनी रूपेश गुप्ता और श्रुति अंशुल गुप्ता का योगदान रहा। समाज की अध्यक्ष निशा गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। आयोजन का संचालन समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। समाज के आनंद गुप्ता ने जानकारी दी कि हिंडोला उत्सव का आयोजन भी चल रहा है, जिसका समापन जन्माष्टमी के दिन होगा।
इधर नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा 9 अगस्त को श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम रखा गया है। यह आयोजन सुबह 9:30 बजे मां रेवांचल परिसर धर्मशाला में होगा। समाजजनों से आग्रह किया गया है कि वे आवश्यक पूजन सामग्री के साथ समय पर पहुंचें। इस दिन यजुर्वेदीय ब्राह्मणों के लिए विशेष महत्व का होता है। उपाकर्म के दौरान आचार्य द्वारा प्रायश्चित कर्म, तर्पण, ऋषि पूजन और हवन कराया जाएगा, जिससे आत्मिक शुद्धि और पितरों की कृपा प्राप्त होती है।