District Planning Office Recruitment 2025 : अगर आप 10वीं पास है और कोई सरकारी नौकरी करना चाहते है तो बिहार के बेगूसराय न्यायालय ने जिला जज ऑफिस में कई पदों पर बंपर भर्तिया निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकता है.
बेगूसराय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में में अटेंडर के 10 पदों पर एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति की जा रही है. इन पदों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इन पदों पर उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय से प्राप्त पत्रांक 7641/2025 के आलोक में ये नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिले के नियोजनालय से 50 योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जाएंगे और उन्हीं को इंटरव्यू के लिए जिला न्यायालय भेजा जाएगा.
उम्मीदवारों के पास 10वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र ,आवासीय और जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (जनप्रतिनिधि/थाना/अंचल से बना हो, ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) ,चिकित्सा प्रमाण पत्र, NCS ID या जिला नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार उम्र 01.07.2025 के अनुसार सामान्य (पुरुष) वर्ग अधिकतम उम्र 37 वर्ष , सामान्य (महिला), पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग 40 वर्षअनुसूचित जाति / जनजाति 47 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार जिला नियोजनालय, बेगूसराय में अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ फिजिकल आवेदन जमा कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है .अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज़ों के साथ स्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना होगा.