ये है दुनिया की सबसे मनहूस फिल्म, जिसने ले ली थी कई लोगों की जान, फिल्म देखने वालों को आता था पैनिक अटैक

Saroj kanwar
4 Min Read

World Most Cursed Movie: कई ऐसी फिल्में होती है जो सिर्फ पर्दे पर नहीं डरती बल्कि उन्हें बनाने में भी कई भयंकर घटनाएं घट जाती है। हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे सबसे मनहूस फिल्म का टैग मिला है और इस फिल्म के शूटिंग के दौरान भी कई अजीब घटनाएं घटी और कई लोगों की जान चली गई। इस दुनिया का सबसे मनहूस फिल्म कहा जाता है।

इस फिल्म को सबसे भूतिया फिल्म के श्रेणी में रखा गया है और लोगों की माने तो इस फिल्म को देखकर आज भी लोगों का मन बेचैन हो जाता है और मन में डर बैठ जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं वह 49 साल पहले बनी थी जिसे 9 केवल लोगों की जान ली बल्कि कई सिनेमाघर में इस फिल्म को देखकर लोगों को पैनिक अटैक भी आने लगे थे।

 बाद में भी इस फिल्म पर कई अन्य फिल्म बनाई गई लेकिन बाकी फिल्में उतनी डरावनी नहीं बनी ओरिजिनल फिल्म ही सबसे ज्यादा डरावनी मानी जाती है। यह खौफनाक फिल्म आज भी लोगों के दिल में डर भर देती है।

इस फिल्म से इतने डरावने हादसे जुड़े हैं तो अंदर तक हिला दे. ये फिल्म साल 1976 में आई फिल्म ‘द ओमेन’ (The Omen) की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को रिचर्ड डोनर ने डायरेक्ट किया था, जो बाद में सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ के लिए भी मशहूर हुए. इस फिल्म में अमेरिकी राजदूत का किरदार ग्रेगरी पेक ने निभाया था और उनकी पत्नी के रोल में थीं ली रेमिक. कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शैतान का अवतार कहा जाता है. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी. 


इस फिल्म ने ले ली थी कई जानें


सबसे ज्यादा डरा देने वाली बात ये थे कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर कई खौफनाक हादसे हुए थे. बताया जाता है कि एक बार ग्रेगरी पेक को लंदन जाता था, लेकिन बिजली गिरने की वजह से वो रद्द हो गया. इसके बाज जब उसने दोबारा उड़ान भरी तो वो क्रैश हो गया और सब लोग मारे गए. फिल्म के प्रोड्यूसर हार्वे बर्नहार्ड भी करंट लगने से बाल-बाल बचे. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स डायरेक्टर की गर्लफ्रेंड की मौत सिर कटने से हो गई थी.

फिल्म के सेट पर हुई थी कई मौते 


फिल्म के सेट पर जानवरों से जुड़ी घटनाएं भी काफी डरावनी थीं. बताया जाता है कि एक सीन में ग्रेगरी पेक चिड़ियाघर गए थे. जहां बबून बंदर अचानक भड़क गए और कार पर हमला कर दिया. एक और सीन में जब रॉटवीलर डॉग का इस्तेमाल हुआ, तो वो इतना आक्रामक हो गया कि उसे संभालना मुश्किल हो गया. वहीं, एक स्टंटमैन ऊंचाई से गिरा, लेकिन किसी चमत्कार से बच गया. इन सब घटनाओं ने इस फिल्म को और ज्यादा मिस्टीरियस बना दिया. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *