MP Weather Update: मप्र के इन जिलों में होगी प्रचंड बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Saroj kanwar
2 Min Read

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। लगातार होने वाली बारिश में लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर से कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना ह। मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 18 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना और श्योपुर शामिल हैं। इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भी भारी बारिश की संभावना है.

बारिश के अलर्ट वाले जिले 

राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना और श्योपुर ,भोपाल, विदिशा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी दी है। इसलिए, मध्य प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहां है कि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। नदी नालों में उफान है वहीं कई गांव में भी पानी भर गया है। जगह-जगह पानी भरने की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। 

 शिवपुरी खंडवा में ज्यादा बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई गांव के लोग अपना घर छोड़कर ऊंची जगह पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। राज्य में बारिश की वजह से त्राहिमाम मचा हुआ है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *