रोहित शर्मा कीचेतावनी ने 24 घंटे के अंदर रंग दिखाना शुरू कर दिया। भारतीय कप्तान ने कहा कि सोमवार को जिन खिलाड़ियों में खेलने की भूख नहीं टीम में नहीं चुना जाएगा। रोहित शर्मा के इस बयान के 1 दिन के अंदर ही खबर आई है कि श्रेयस रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुकाबले में उतर सकते हैं। श्रेयस व्यक्तिगत कारणों के कारण हवाला देकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं खेले थे।
मंगलवार को ही डीवाय पाटिल T20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आये
ईशान किशन भी मंगलवार को ही डीवाय पाटिल T20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आये। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में से 5 विकेट से हराया इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि हमे ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के हित का ख्याल रखे। टीम को व्यक्तिगत प्राथमिकता पर वरीयता दें। इस टीम में ऐसे खिलाड़ी है जिनमें खेलने कीभूख है और जिन खिलाड़ियों में भूख नहीं है।
उन्हें मौका नहीं मिलने वाला यह पता चल जाता है यह जिस खिलाड़ी में खेलने की भूख है और जिसमे खेलने की भूख नहीं है उनकी टीम में कोई जगह नहीं है। रोहित शर्मा के इस बयान को श्रेयस और ईशान किशन से जोड़कर देखा जा रहा था। ईशान किशनऔर अय्यर दोनों ही व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेले। लेकिन भारतीय कप्तान की चेतावनी की 24 घंटे के अंदर ही मैदान पर उतर गए।
मुंबई की टीम 2 मार्च से विदर्भ के खिलाफ उतरेगी
करीब 2 महीने से ग्राउंड से दूर ईशान की किशन बैंक आफ इंडिया की ओर से डीवाई पाटिल T20 टूर्नामेंट में उतरे। उधर श्रेयस रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले में उतर सकते हैं। श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। मुंबई में रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल में जगह बना ली है मुंबई की टीम 2 मार्च से विदर्भ के खिलाफ उतरेगी।