MP News: दलौदा नगर के व्यस्त फोरलेन पर 2 किलोमीटर के भीतर चार प्रमुख चौराहों पर 15 से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं, जिससे रोज हजारों वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे फोरलेन मेंटेनेंस टीम ने मिट्टी और चूरी डालकर गड्ढे भरने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण एक घंटे बाद ही यानी 4.30 बजे गड्ढे फिर से उभर आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी सिर्फ दिखावटी मरम्मत की जा रही है। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ और फिसलन बढ़ जाती है। कई दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो चुके हैं। गर्मियों में सड़क पर डामर पिघलने से बनी धारियां और पिछले दो साल से न हुआ डामरीकरण भी समस्या को और गंभीर बना रहे हैं।
जिम्मेदारों की लापरवाही यह भी है कि जब मौसम साफ रहता है तब कोई मरम्मत नहीं होती, लेकिन बारिश के बीच गड्ढों में मिट्टी भरकर खानापूर्ति की जा रही है, जो टिक नहीं पाती। मामले में मेंटेनेंस इंचार्ज अभिलाष जैन से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।