Indian railway : रेलवे की सभी सुविधा मिलेगी एक ही एप्लीकेशन पर, इस वॉलेट से टिकट बुक करने पर मिलेगी  3% की छूट

Saroj kanwar
1 Min Read

रेलवे ने यात्रियों के लिए भोजन से लेकर टिकट बुकिंग तक सभी सुविधाएं एक ही एप्लीकेशन पर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेल वन ऐप लॉन्च किया गया है। अब अधिक एप्लीकेशन की झंझट खत्म हो चुकी है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह ऐप यात्री सुविधा का वंन स्टॉप सॉल्यूशन है।’

इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी बात यह है कि इसका सिंगल साइन इन फीचर जिससे यूजर को कई पासवर्ड या आईडी याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इस एप्लीकेशन को UTS या रेल कनेक्ट एप की मौजूदा आईडी से भी लॉगिन किया जा सकता है.

Railway one app से मिलेगी यह सुविधा

आरक्षित अनारक्षित प्लेटफार्म टिकट बुकिंग।

पीएनआर स्टेटस ट्रेन टाइमिंग व लोकेशन।

यात्रा योजना, रेल मदद और ट्रेन में भोजन बुकिंग

माल परिवहन संबंधित पूछताछ

आर वॉलेट से टिकट पर 3% तक छूट

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *