हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा अर्चना की जात। है .वैसे तो हर महीने मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को आने वाली महाशिवरात्रि विशेष दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह का दिन माना जाता है। कुछ चीज भगवान शिव को विशेष प्रिय है और शिवरात्रि के पहले उनकी चीज प्रिया चीजों के दर्शन को काफी शुभ माना जाता है।
यहां जानते हैं कौन सी ऐसी चीज हैं जिनका महाशिवरात्रि पर से पहले दर्शन होना शुभ है।
पांच पत्तों वाला बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है और उनकी पूजा में तीन पत्तियों वाला बेलपत्र जरूर चढ़ाया जाता है । लेकिन अगर आपको पांच पत्ती वाला बेलपत्र मिल जाए तो यह आपकी भाग्य खुलने की संकेत हो सकता है पांच पत्तों वाला बेलपत्र दुर्लभ होता है।
सांप नजर आना
महाशिवरात्रि के पहले सांप का नजर आना भी बहुत शुभ संकेत है। महाशिवरात्रि के पहले भगवान शिव के प्रिय नाग का दर्शन आपके भाग्य के खुलने का संकेत हो सकता है।
रुद्राक्ष
भगवान शिव रुद्राक्ष से काफी प्रिय है। महाशिवरात्रि के पहले रुद्राक्ष से मिलना अत्यंत हभ इसकी अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए इस धन की संपत्ति देंगे हमेशा के लिए दूर हो सकती है।