बाघ ,शेर और तेंदुए जैसे जानवरों का जिक्र होती है। एक आदमखोर जानवर की तस्वीर से आंखों के सामने नाचने लगती है जिसने किसी इंसान को देखा नहीं कि उसे पर झपट पड़े। इंसान अगर सामने आ जाए तो फिर उसका बचना मुश्किल है ऐसे में क्या इस बात की कल्पना भी कर सकते हैं कि तेंदुए के पीछे पीछे दर्जनों लोग चल रहे हैं और जमकर शोर भी मचा रहे हैं और तेंदुआ बिना कुछ कोई हरकत की चुपचाप चल रहा है।
वह कोई तेंदुआ नहीं बल्कि गाय हैं और लोग उसे सहला रहे हैं
Mwanaa Bishop नाम के अकाउंट से इंस्टा पर शेयर हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दर्जनों की भीड़ झाड़ियां के बीच से एक तेंदुए के साथ चल रही है। तेंदुआ चुपचाप चला जा रहा है और लोग इसकी पीठ पर तो कभी गर्दन पर हाथ रख रहे हैं और जोर-जोर से उस पर हँस भी रहे ऐसा लग रहा है कि वह कोई तेंदुआ नहीं बल्कि गाय हैं और लोग उसे सहला रहे हैं।
तेंदुआ का ऐसा व्यवहार देखकर हैरान होना लाजमी है । दरअसल तेंदुए के बदले हुए व्यवहार का कारण है शराब ,वीडियो को कैप्शन देते हुए बताया गया है कि यह तेंदुआ महाराष्ट्र के तारागढ़ गांव में एक शराब भट्टी में घुस गया और शराब पी गया। फिर भूल गया कि वो तेंदुआ है। इसके साथ hi कैप्शन भी लिखा है कि ,शराब पीने के बाद आप खुद को ही भूल जाते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं यह शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
वीडियो को 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 7 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर log मजेदार कमेंट करके चुटकी ले रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए ,लेकिन इंट्रोवर्ट तेंदुआ है। दूसरे ने लिखा ,जानवरों के बीच फंस गया है। तीसरे ने लिखा ,ऐसा सिर्फ इंडिया में हो सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई सदमे में है।