हौंडा एलीवेटर SUV साउथ में अफ्रीका में लॉन्च हुयी है। यहां लॉन्च की गई नई गाड़ी को 15 पॉइंट 92 में लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। गाड़ी दो वेरिएंटComfort और Elegance में उतारी गई है। खास बात यह है कि यह गाड़ी पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। यहां जानते हैं कि वैश्विक स्तर पर उतारे गए इस वेरिएंट में आपको क्या अलग चीज देखने को मिलेगी ।
क्या है हौंडा एलीवेटर में खास
न्यूली लॉन्च गाड़ी में भारी तौर पर डिजाइन के मामले में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। वहीं स्पेस के मामले में भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। suv एलईडी हेडलाइट सेटअप ,एलइडी डीआरएल ,एल शेप लैंप दिया गया इसमें वही बोनट दिया गया है जिस पर क्रोम फिनिश ब्रांड के लोगों के साथ पियानो ब्लैक ग्रिल्स है ।
इंटीरियर और सेफ्टी
इंटीरियर की बात करें तो 10 पॉइंट 25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जो वायरलेस कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी मिलता है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसमें adas , एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ,लेन कीपिंग असिस्ट , ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग मिलती है।
मैनुअल या CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है
होंडा एलिवेट का इंजन होंडा एलीवेट में डेढ़ लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड i-VTEC पेट्रोल इंजन प्रदान किया गया है जो 119 bhp की शक्ति और 145 nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है यह 6 स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।