वीवो ला रहा है अपनी अगली सीरीज को इन नए शानदार कलर ऑप्शन के साथ ,कैमरे में भी है इस बार गहरा ट्विस्ट

Saroj kanwar
2 Min Read

वीवो अपने ग्राहकों के लिए वो v30 सीरीज के साथ दो नए फोन विवो v30 और वो v30 प्रो को ला रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों के लिए लांच किया जा रहा है। वीवो नए फोन को लॉन्च करने से पहले डिवाइस को लेकर धीरे-धीरे नई अपडेट जारी कर रहा है । इसी कड़ी में फोन के कलर ऑप्शन सामने आए हैं। कंपनी ने एक नया पोस्टर जारी कर फोन के कलर ऑप्शन टीज जारी किए हैं।

कंपनी ने फोन के हर कलर कोई खास स्टोरी के साथ ला रही है

इस पोस्ट के साथ सामने आई जानकारी के मुताबिक ,फोन को Classic Black, Andaman Blue और Peacock Green शेड्स में लाया जा रहा है। कंपनी ने फोन के हर कलर कोई खास स्टोरी के साथ ला रही है।

अंडमान ब्लू कलर अंडमान निकोबार आइलैंड के पानी के रंग से जुड़ा हुआ है।
वही पीकॉक ग्रीन भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से जुड़ा हुआ है।
ब्लैक कलर उन यूजर्स के लिए है जो फोन में किसी दूसरे तरह का रंग पसंद नहीं करते हैं वह क्लासिक ब्लैक को चुन सकते हैं।

कैमरा से जुड़ा यह लाइट फीचर यूजर को कम लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक

वीवो सीरीज के फोन ग्राहकों के लिए उनकी फोटोग्राफी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ले जा रहे हैं। इस फोन में ओरा लाइट पोट्रेट फ्लैश के साथ मिल रहा है। कैमरा से जुड़ा यह लाइट फीचर यूजर को कम लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक करने का दावा करता है।

वीवो की अपकमिंग सीरीजZEISS स्टाइल पोर्ट्रेट फिल्टर की वजह से खास होगी। दरअसल इससे पहले वीवो अपने प्रीमियम फोन को ही इन फिल्टर के साथ लाता था वीवो की एक्स सीरीज में हाई क्वालिटी फोटो क्लिक करने के लिए इस फीचर को दिया गया है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *