पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लेकर विवाद अक्सर ही होता रहता है। ताजा मामला टीम के तेज यह बाद वसीम जूनियर को लेकर सामने आया है। पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में खेल भावना को तार तार किया गया।
इसको लेकर उनके मैदान पर कोई भी शर्म भी नहीं
कमाल की बात यह है की इसको लेकर उनके मैदान पर कोई भी शर्म भी नहीं थी। सोशल मीडिया वसीम जूनियर की इस हरकत का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के घरेलू T20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीजन में खेले गए इस एक मैच के दौरान विवाद खड़ा हो गया।
22 फरवरी गुरुवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने 9 विकेट पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स की टीम ने जीत दर्ज की थी।
ग्लेडिएटर्स की तेज गेंदबाज वसीम जूनियर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 11 वा ओवर कर रहे थे। चौथी बॉल पर सलमान आगा ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। रन पूरा किया। दूसरे रन की तलाश में फिर से दौड़ लगाई। लेकिन गेंद वापस आता देख वो वापस लौट गए। नॉन स्ट्राइक पर पहुंचने से पहले ही उनका बल्ला क्रीज के पास जाते ही जमीन से टकराकर हाथ से छूट गया और वसीम जूनियर का पैर उसके ऊपर आ गया।
अंपायर ने वसीम को समझाया और रन आउट देने से मना कर दिया
वसीम जूनियर ने बॉल आते ही स्टम्प पर दे मारा और रन आउट की अपील की। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि वह बल्ला वसीम के पैर के नीचे आने की वजह से सलमान रन पूरा नहीं कर पाए। इस बात पर ध्यान न देते उन्होंने अम्पायर से रन आउट की अपील की जिसको लेकर सलमान ने आपत्ति जताई । अंपायर ने वसीम को समझाया और रन आउट देने से मना कर दिया ।