सोशल मीडिया वह जगह है जो आपको हर दिन हैरान करने वाली चीज देखने को मिलती रहती है। इंटरनेट पर अजीबोगरीब खाने की चीजे वायरल होती है। कभी मैगी में में चॉकलेट तो कभी समोसे के साथ मंचूरियन का कॉम्बिनेशन। वहीं इसी कड़ी में एक नई दिशा वायरल हुई है जिसके बारे में सुनकर ध्यान रह जाएंगे हिमाचल प्रदेश में बर्फ को अलग अंदाज में खाने का ट्रेन चल रहा है जिसका की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर ruc.hhiiiiii नाम के यूजर ने शेयर की है
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ruc.hhiiiiii नाम के यूजर ने शेयर की है। वीडियो में आप देख सकते हैं की सबसे पहले एक बड़ी सी थाली में बर्फ के गोले को निकाल कर रखा फिर बर्फ को अच्छी से पूरी तरह क्रश किया। इसके बाद इसमें हरी चटनी ,लाल मिर्च पाउडर ,नमक और चीनी मिलाया जाता है और इसे अच्छी तरह से मिक्स किया जाता है।
इसके बाद एक कटोरी में इसे चम्मच के साथ खाने के लिए सर्वे किया जाता है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 86 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वैसे बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है की बर्फ की कोई रेसिपी इंटरनेट पर वायरल हो रही है इसलिए इससे पहले भी रेसिपी वायरल हो चुकी है।