भारतीय मार्केट में SUV गाड़ियां धूम मचा रही है। मार्केट में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे तेजी से आगे बढ़ाने वाली कार सेगमेंट बन चुका है। वही बिक्री के मामले में कंपैक्ट SUV ने हैचबैक को भी पीछे छोड़ दिया। कम्पनियाँ भी अब कॉम्पेक्ट मॉडलों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। यही वजह है कि अब कंपनी अपनी ज्यादातर कारे कंपैक्ट suv मॉडल में ही लॉन्च कर रही है। वैसे तो मार्केट में कई कॉम्पेक्ट suv कारे बिक रही है। लेकिन परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ सेफ्टी के मामले में टाटा नेक्सॉन का दबदबा है।
नेक्सॉन अपने सेगमेंट से एक मात्र suv है जो 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। एक समय मार्केट में टाटा की यह suv खूब बिक रही थी लेकिन मारुति ब्रेजा के लिए नए फेसलिफ्ट मॉडल में आने के बाद नेक्सॉन की सेल्स को जोरदार झटका लगा है।
अगस्त 2023 में नेक्सॉन की केवल 849 यूनिट्स की सेल हुई है
अगस्त 2023 में नेक्सॉन की केवल 849 यूनिट्स की सेल हुई है जबकि ब्रेजा की 14572 यूनिट बिक गई है । सेल्स में कभी टॉप फाइव में आने वाली नेक्सॉन टॉप 10 कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है। वहीं ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप फाइव कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है। मौजूदा समय में ब्रेजा इतनी पॉपुलर हो रही है की इसे आम आदमी की रेंज रोवर कहां जाने लगा है।
यहां जानते इस SUV में क्या खास है।
लोगों को मारुति ब्रेजा का नई डिजाइन काफी पसंद आ रहा है। मारुति सुजुकी 2016 में ही अपने कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा की बिक्री कर रही है। लेकिन इसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा था। यही वजह थी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता SUV के मामले में पीछे रह गई थी हालांकि 2022 में फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होते ही इसकी कीमत बदल गई है। नई डिजाइन और एडवांस फीचर्स वाली ब्रेजा ग्राहकों का दिल जीत रही है।
1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है
मारुती ब्रेजा की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 bhp की पावर और 137 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी से सीएनजी के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन में भी पेश कर सकती है। माइलेज के मामले में भी ब्रेजा आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी।
ब्रेजा की ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज 19.8kmpl है
ब्रेजा की ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज 19.8kmpl है। वही सीएनजी में ये25.51km/kg किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है। फीचर्स के लिहाज से देखा तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट सबसे अपडेटेड suv है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम का स्पीकर साउंड सिस्टम ,360 डिग्री कैमरा वायरलेस फोन चार्ज ,सिंगल पेन सनरूफ औरऐम्बिएट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वह अपनी सेगमेंट की पहली SUV थी जिसे पैदल शिफ्टर और हेड ऑफ डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया था। मारुती ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।