इंडियन मार्केट में सस्ती SUV की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। सेगमेंट में टाटा पंच ,मारुति ब्रेजा , नेक्सॉन को काफी पसंद कर रहे है। इन तीनों कारो के बीच बिक्री में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। वही पिछले महीने की बात करें तो टाटा मोटर्स की मिनी SUV पंच बिक्री में नया रिकॉर्ड बना डाला है।
टाटा पंच मारुति बलेनो के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है
जनवरी 2024 में टाटा पंच मारुति बलेनो के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। टाटा की यह मिनी suv जनवरी में 17 ,978 यूनिट्स बिक गई है। वहीं पिछले साल इसी महीने यह एसयूवी 12,006 यूनिट्स बिकी थी । वहीं टाटा नेक्सॉन की बिक्री 17182 यूनिट्स रही। हाल ही में कंपनी ने जो सीएनजी वेरिएंट के सनरूफ के साथ लांच किया है। सीएनजी की वजह से अब यह चलाने मेंकिफायती हो गई है। टाटा की ये 5 सीटर एसयूवी 5 स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। वहीं पंच की कीमत ₹6 लाख से शुरू होकर 9.1 लाख रुपए तक जाती इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
पंच मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी है
पंच मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी है। लगातार ब्रेजा ,बलेनो, डिजायर जैसी मारुति की टॉप सेलिंग कारों को टक्कर दे रही है। कॉम्पेक्ट साइज होने के बावजूद पंच में पांच लोगों की बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है । टाटा पंच अपनी बेहतरीन राइड लिटी के लिए भी जानी जाती है।
ऑटोमोबाइल की जानकारी के अनुसार ,यह कार अपनी कीमत के लिहाज से अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर हाई स्पीड और हाईवे स्टेबिलिटी प्रदान करती है। उबड़ खाबड़ रास्तों में कार के संस्पेशन का परफॉर्मेंस का काफी आरामदायक है जबकि अधिक स्पीड में इसे बेहतरीन स्टेबिलिटी मिलती है।
टाटा पंच में कंपनी 1.2 लीटर सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है
टाटा पंच में कंपनी 1.2 लीटर सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है। यह इंजन 88 bhp की अधिकतम पावर और 115 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टाटा पंच पेट्रोल में 20.09kmpl और सीएनजी में 26.99km/kg की माइलेज ऑफर करती है।
टाटा पंच को ग्लोबल ncap क्रैश टेस्ट में स्टार की सेफ्टी भी मिल चुकी है
फीचर्स की बात करें तो पंच में 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले ,सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल ,ऑटो एयर कंडीशनिंग ,ऑटोमेटिक हेडलाइट्स , कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनमें सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल फ्रंट एयरबैग ,abd के साथ एबीएस ,रियर डिफॉकर्स ,रियल पार्किंग सेंसर ,रियर व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं । टाटा पंच को ग्लोबल ncap क्रैश टेस्ट में स्टार की सेफ्टी भी मिल चुकी है।