यामाहा के इस स्कूटर को कम्पनी मंगवा रही है फिर से ,3 करोड़ स्कूटरों को स्कूटरों को फ्री में करेगी ठीक

Saroj kanwar
2 Min Read

इंडिया यामाहा मोटर अपने 125 सीसी मोडेर रे जेडआर 125 फी हाइब्रिड फसिन 125 एफ आई हाइब्रिड की लगभग 3 लाख यूनिट्स वापस मंगा रही है। दरअसल स्कूटर में ब्रेक के कलपुर्जे को ठीक करने के लिए इसे वापस मंगाई जा रहा है । दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी ने कहा है कि ,वह 1 जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2024 के बीच बने स्कूटर को तत्काल प्रभाव वापस से मंगा रहे है।

कंपनी ने बयान में कहा ,कि वह उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी के तहत इंडिया यामहा मोटर ने स्वेच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3 लाख इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की है।

ब्रेक लीवर में खराबी

बयान के अनुसार, स्कूटर वापस वापस मांगने का उद्देश्य रे जेडर 125 फी हाइब्रिड और फेसिनो 125 फी हाइब्रिड स्कूटर मॉडल की चुनिंदा इकाइयों की में ब्रेक लीवर के काम करने से जुड़ी समस्या को हल करना है।

कस्टमर मदद के लिए नजदीक यामाहा सेवा केंद्र में भी जा सकते है

आईवाईएम ने बयान में कहा , संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्राहक वाहन वापस मांगने आए जाने की पात्रता के बारे में जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट सेवा के अनुभाग पर जा सकते है और अपने चेसिस नम्बर का विवरण दर्ज कर सकते है। इसके आलावा कस्टमर मदद के लिए नजदीक यामाहा सेवा केंद्र में भी जा सकते है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *